बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित*
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित*

*बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित*
शिक्षक दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विकास भवन में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया रहे। शिक्षक दिवस समारोह में मुख्य अतिथि और बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त रूप से उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद के करीब 50 शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं सम्मान प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश का भविष्य सवार रहे हैं और अपने दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा की अध्यापक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं व नई शिक्षा प्रणाली के तहत नए-नए कार्यक्रम आयोजित कर बच्चो को जागरूक करें, वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने भी अध्यापकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अध्यापकों द्वारा एक सुनिश्चित टाइम टेबल बनाकर छात्र-छात्राओं के समग्र विकास के लिए कार्य करना चाहिए और अपने सहयोगी अध्यापकों को भी बच्चों को पढ़ने में सहयोग करना चाहिए, और शासन द्वारा जो प्रशिक्षण अध्यापकों को दिया जा रहा है वह स्कूल के बच्चों को भी अच्छे प्रकार से देकर उन्हें गुणवान बनाएं कार्यक्रम के अंत में जिला समन्वयक सुशील कुमार द्वारा सभी अतिथियों एवं अध्यापकों का आभार व्यक्त किया गया, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अध्यापक गण मौजूद रहे।