मुजफ्फरनगर

चौधरी छोटू राम ( पीजी )कॉलेज में मां शाकंभरी विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल (पु०) प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चौधरी छोटू राम ( पीजी )कॉलेज में मां शाकंभरी विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल (पु०) प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आज स्थानीय महाविद्यालय चौधरी छोटू राम (पीजी) कॉलेज में अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल (पु०) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ मां शाकंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की क्रीडा परिषद के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० नरेश मलिक ने फीता काटकर व उद्घाटन मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया, इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रो० मलिक ने बताया कि खेलों से शारीरिक विकास ही नहीं अपितु संपूर्ण विकास होता है तथा स्वस्थ समाज के लिए विद्यार्थियों को खेल की उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला, एवं प्रतियोगी खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रतियोगिता में सहभागिता करने की अपील की, प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें मेजबानी कर रहे चौधरी छोटू राम पीजी कॉलेज, जेवी जैन डिग्री कॉलेज सहारनपुर तथा श्री राम कॉलेज ,मुजफ्फरनगर के खिलाड़ी प्रमुख रहे। इस अवसर पर विभिन्न मैच खेले गए तथा ट्रायल के आधार पर मां शाकंभरी विश्वविद्यालय की बास्केटबॉल (पु०) टीम का चयन किया गया, विश्वविद्यालय के टीम ऑब्जर्वर तथा सिलेक्टर के रूप में डॉ० गौरव बालियान कार्यवाहक प्राचार्य, राजकीय पीजी कॉलेज देवबंद ,सहारनपुर की प्रमुख भूमिका रही। विश्वविद्यालय की चयनीति टीम अंतर विश्वविद्यालय (नॉर्थ जोन )प्रतियोगिता में एमिटी विश्वविद्यालय गुरुग्राम में प्रतिभाग करेगी ,प्रतियोगिता का संचालन महाविद्यालय क्रीडा सचिव डॉक्टर सहदेव मान ने किया, इस अवसर पर विभिन्न कॉलेज की टीमों के कोच व मैनेजर तथा महाविद्यालय के प्रो विजय कुमार ढाका, प्रो आरके सिंह, डॉ ओमवीर सिंह ,डॉ एस के सिंह, डा अभिषेक कुमार , डॉ जानी कुमार इंजी ० सुधीर कुमार, कु० सयोनी दास, डॉ टिशु शर्मा एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री रामेंद्र ,इंद्रपाल ,सहेंद्र व सहायक कोषाधिकारी श्री डी ए खान का विशेष सहयोग रहा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!