ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

सराहनीय कार्य थाना सिविल लाईन जनपद मु0नगर दिनांक 12.07.2021 एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी

सराहनीय कार्य थाना सिविल लाईन जनपद मु0नगर दिनांक 12.07.2021 एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एटीएम बदलकर ठगी करने वाले ठगों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन द्वारा गठित टीम थाना सिविल लाईन पुलिस को एक बडी सफलता मिली जिसमे दिनांक 12.07.2021 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर *दो शातिर ठग* 1. राजीव कुमार पुत्र रणजीत सिंह निवासी बेहडा सादात थाना ककरौली जिला मु0नगर, 2. कल्याण कश्यप पुत्र जसवीर निवासी ग्राम कुआखेडा थाना ननौता सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है, जो भोले भाले जनता के व्यक्तियों को एटीएम के अन्दर झाँसा देकर, उनके एटीएम कार्ड बदलकर व एटीएम कार्ड को स्कीमर डिवाइस के माध्यम से डाटा चोरी कर, नया एटीएम व नया पिन जेनरेट कर पैसे निकालने का अपराध करते थे , उनको मेरठ रोड स्थित SBI ATM के सामने से गिरफ्तार किया गया, जिनके दो साथी मौके से फरार हो गये तथा पकडे गये अभियुक्तों के कब्जे से एक लेपटाप , एक स्कीमर डिवाइस, एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी कार स्विफ्ट डिजायर व विभिन्न बैको के 97 ATM कार्ड व 03 बलेंक एटीएम कार्ड व दो अदद तमचे 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 15670 रु0 नकद बरामद किया गया है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम*

1. राजीव कुमार पुत्र रणजीत सिंह निवासी बेहडा सादात थाना ककरौली जिला मु0नगर,

2. कल्याण कश्यप पुत्र जसवीर निवासी ग्राम कुआखेडा थाना ननौता सहारनपुर

*फरार अभियुक्त-*

1. कन्नू उर्फ सुधीर पुत्र प्रमोद निवासी गलीश रोड पुजापुरम थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर

2. विन्नू उर्फ विनोद पुत्र छोटाराम निवासी चन्दापुरा थाना बढगांव जिला सहारनपुर

*बरामदगी-*

1. एक फर्जी नम्बर प्लेट लगी कार स्विफ्ट डिजायर नम्बर – UP11AG4025

2. विभिन्न बैको के 97 ATM कार्ड व 03 बलेंक एटीएम कार्ड

3. दो अदद तमचे 315 बोर

4. 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर

5. 15670 रु0 नकद

6. एक लेपटाप कम्पनी HP रंग काला Serial न0. CND4258YMN Mudil नं0 15-RO 36TU

7. एक काले रंग की डाटा केवेल तथा डाटा केवेल मे लगी एक डिवाइस लगी

*आपराधिक इतिहास –*

1. मु0अ0सं0 324/21 धारा 420 IPC थाना नई मण्डी मु0नगर

2. मु0अ0स0 191/21 धारा 420/467/468/471/411 भादवि थाना सि0ला0 मु0नगर

3. मु0अ0सं0 192/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सि0ला0 मु0नगर

4 . मु0अ0सं0 193/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना सि0ला0 मु0नगर

5. मु0अं0स0 646/17 धारा 420,379,411 भादवि बनाम कल्याण थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर

*घटनास्थल -*

SBI एटीएम मेरठ रोड निकट मीनाक्षी चौक

दिनांक घटना व समय-

दिनांक 12.07.2021 समय 09.10 बजे

*गिरफ्तारी टीम-*

1.SHO उम्मेद कुमार

2.उ0नि0 श्री विजय त्यागी,

3.उ0नि0 कौशल गुप्ता

4.है0का0 417 अरविन्द

5.का0 803 गौरव

 

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!