ब्रेकिंग न्यूज़

Covid-19 India: देश में कोरोना के 19,406 नए मामले, कर्नाटक सीएम बोम्मई भी हुए संक्रमित

Covid-19 India: देश में कोरोना के 19,406 नए मामले, कर्नाटक सीएम बोम्मई भी हुए संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 4.96 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं सक्रिय कोरोना मरीज 1,34,793 हैं।
देश में कोरोना संक्रमण के मामले में उतार-चढ़ाव जारी है। हालांकि, पिछले कुछ समय से दैनिक कोरोना मामले 20 हजार के आसपास ही बने हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 19,406 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 19,928 लोग ठीक हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 4.96 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 1,34,793 पहुंच गई। इसके अलावा देश में अब तक कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 526649 पहुंच गई तो वहीं कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 43465552 पहुंच गया।

कर्नाटक के सीएम कोरोना संक्रमित
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दी। उन्होंने लिखा, हल्के लक्षण पाए जाने पर उन्होंने कोरोना की जांच कराई, जिसमें उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। सीएम ने आगे बताया कि उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में जो भी लोग आए हैं, वह अपनी कोरोना जांच करा लें। इसके अलावा उन्होंने अपनी दिल्ली यात्रा भी स्थगित कर दी है।

दस राज्यों में मिला बीए.2.5
देश के दस राज्यों में ओमिक्रॉन के नए उप स्वरूप बीए.2.5 की पहचान हुई है। इसके स्पाइक प्रोटीन संरचना में काफी म्यूटेशन हैं, जिसकी वजह से यह एंटीबॉडी का स्तर कम कर सकता है। हालांकि डेल्टा की तरह यह प्रभावी हो सकता है या नहीं? फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इन्साकॉग ने कहा, जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिये उनकी टीम भारत में कोरोना वायरस के बदलावों पर निगरानी रख रही है। बीए.2.5 उप स्वरूप मिलने के बाद भी देश के अस्पतालों में संक्रमित रोगियों की भर्ती दर में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा समय के लिए यह राहत भरी खबर है। इन्साकॉग के नेटवर्क में देश की 54 प्रयोगशालाएं हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है।

इन राज्यों में मिला नया उप स्वरूप
हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!