*मुज़फ्फरनगर – रोटरी क्लब द्वारा आयोजित की गई 60 वीं कुटुंब रसोई*
*मुज़फ्फरनगर - रोटरी क्लब द्वारा आयोजित की गई 60 वीं कुटुंब रसोई*uh

मुज़फ्फरनगर के भोपा रोड पर रोटरी क्लब द्वारा आयोजित 60वीं कुटुंब रसोई का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में सहारनपुर मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह, मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और शुक्रताल स्थित शुकदेव आश्रम के स्वामी ओमानंद महाराज एवं समाजसेवी राजीव शर्मा की उपस्थिति रही। रोटरी क्लब की इस जनसेवा पहल का उद्देश्य जरूरतमंदों को सस्ती दरों पर भरपेट भोजन उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मयंक सिंघल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष मयंक सिंघल ने जानकारी दी कि इस रसोई में मात्र ₹5 में स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है, जिससे जरूरतमंदों को राहत मिल रही है। उन्होंने बताया कि 1200 से 1500 लोग इस भोजन सेवा का लाभ ले चुके हैं और यह सेवा दोपहर तक निर्बाध रूप से जारी रहेगी। उन्होंने अपने अध्यक्ष पद पर चयनित होने के लिए सभी सदस्यों का आभार भी व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि समाजसेवा की यह परंपरा और भी मजबूती से आगे बढ़ेगी।इस कार्यक्रम में रोटरी गवर्नर पायल गौर, नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, रोटरी कुटुंब के सदस्य तथा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने रोटरी क्लब की इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों ने भोजन सेवा स्थल का अवलोकन किया और जरूरतमंदों को स्वयं परोसा भी।रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित यह कुटुंब रसोई कार्यक्रम सेवा, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व का बेहतरीन उदाहरण है, जिससे समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को प्रतिदिन सस्ते और स्वच्छ भोजन की सुविधा प्राप्त हो रही है। इस प्रकार की पहलों से सामाजिक सौहार्द और सहयोग की भावना को बल मिलता है।