सभी डाकघरों में ₹25 में प्राप्त होगा राष्ट्रीय ध्वज, ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध — प्रवर अधीक्षक डाकघर (मुजफ्फरनगर) ने दी जानकारी
सभी डाकघरों में ₹25 में प्राप्त होगा राष्ट्रीय ध्वज, ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध -- प्रवर अधीक्षक डाकघर (मुजफ्फरनगर) ने दी जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा “मन की बात” कार्यक्रम मे सभी देशवासियों से आगामी स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर “हर घर तिरंगा ” अभियान मे बढ़–चढ़कर हिस्सा लेने की घोषणा की गयी है
केंद्र सरकार के अधीन संस्कृति मंत्रालय से इस अभियान को सफल बनाने हेतु भारतवर्ष के हर कोने तक पहुँच रखने वाले डाक विभाग को राष्ट्रीय ध्वज को उपलब्ध करवाने की ज़िम्मेदारी सौपी है ।
प्रवर अधीक्षक डाकघर मुजफ्फरनगर विजेन्द्र कुमार के द्वारा इसमे मुजफ्फरनगर के समस्त कर्मचारियो व अधिकारियों को राष्ट्रीय ध्वज की रु 25 /- मे उपलब्धता के लिये आदेश दिये जा चुके है । सभी डाकघरो मे तिरंगे की उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गयी है तथा डाकघर काउंटर के साथ – साथ राष्ट्रीय ध्वज की ऑनलाइन पोर्टल www.indiapost.gov.in पर बूकिंग भी संभव है , जिसमे राष्ट्रीय ध्वज का वितरण ग्राहक के घर पर पोस्टमैन के द्वारा किया जायेगा ।