मुजफ्फरनगर
*मुज़फ्फरनगर- जिलाधिकरी के निर्देश पर रोहाना कलां चीनी मिलगेट के काँटो का किया गया औचक निरीक्षण*
*मुज़फ्फरनगर- जिलाधिकरी के निर्देश पर रोहाना कलां चीनी मिलगेट के काँटो का किया गया औचक निरीक्षण*

दिनांक 04.12.2024 को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर आज उप
जिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा, जिला गन्ना अधिकारी संजय सिशोदिया एवं विधिक
माप विज्ञान निरीक्षक अनिल कुमार टीम ने रोहाना कलां चीनी मिलगेट के काँटो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय गन्ना किसान जितेन्द्र पुत्र ब्रहमानन्द ग्राम बाननगर की टैक्टर-ट्रॉली काँटे पर तौल हो रही थी। गन्ने से भरी उक्त टैक्टर-ट्रॉली की जाँच करने पर, उसमें कोई भी गड़बडी नही पायी गयी। इस अवसर पर गन्ना
किसानों से हुइ वार्ता में किसानों ने गन्ना तौल सही बताया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी निकिता शर्मा ने किसानों के टैक्टर-ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर टेप भी लगाये । वरिष्ट बाटमाप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि उक्त कार्यवाही जिलाधिकारी के निर्देश पर गन्ना घटतौली पर अंकुश लगाने के लिए की गयी है।।