राज्य
*एसडीएम दीपक कुमार के नेतृत्व में देवबंद में नगर पालिका टीम द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान*
*एसडीएम दीपक कुमार के नेतृत्व में देवबंद में नगर पालिका टीम द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान*

उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर के देवबंद में उपजिलाधिकारी दीपक कुमार के नेतृत्व में नगर पालिका टीम ने जमकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए जुर्माना भी वसूल किया।
अभियान के तहत पालिका कर्मियों ने अतिक्रमणकारियों से छह हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया। एसडीएम देवबंद दीपक कुमार के नेतृत्व में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नगर पालिका की टीम और पुलिस ने भायला रोड के साथ सांपला रोड पर अतिक्रमण भी हटवाया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क पर सामान रखने वाले दर्जन भर से अधिक अतिक्रमणकारियों से पालिका की टीम ने छह हजार रुपये जुर्माना भी वसूल किया। एसडीएम देवबंद दीपक कुमार ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी के भी द्वारा पुन: अतिक्रमण किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।