उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगरराज्य

SSP अभिषेक यादव महोदय द्वारा जानसठ तिराहा चैक पोस्ट का किया गया उद्धाटन

SSP अभिषेक यादव महोदय द्वारा जानसठ तिराहा चैक पोस्ट का किया गया उद्धाटन

जानसठ तिराहा चैक पोस्ट का उद्धाटन”*

जनपद मुजफ्फरनगर

अवगत कराना है कि थानाक्षेत्र खतौली में सुरक्षा व्यवस्था को अधिक सुदृढ करने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा यातायात व्यवस्था को सूचारु रुप से चलाने हेतु जानसठ तिराहा चैक पोस्ट स्थापित की गयी है। आज दिनांक 05.05.2022 को *SSP श्री अभिषेक यादव महोदय द्वारा जानसठ तिराहा चैक पोस्ट का उद्धाटन किया गया*।

जानसठ तिराहा पर ट्रैफिक अधिक होने की वजह से जाम की स्थिति रहती है, *चैक पोस्ट पर 24*7 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे जो यातायात सूचारु रुप से चलाने का कार्य करेंगे*। चैक पोस्ट में पुलिसकर्मियों के लिए स्वच्छ पानी व बैठने की व्यवस्था की गयी है। शीघ्र ही चैक पोस्ट में हाई डेफिनेशन कैमरें भी लगवाये जाएंगे।

इस दौरान SSP महोदय द्वारा स्थानीय लोगों से संवाद किया तथा किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस बल को जानकारी देने की अपील की गयी। साथ पुलिस कर्मियों को आम जनमानस की हर संभव सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया।

*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*


*”जानसठ तिराहा चैक पोस्ट का उद्धाटन”*

जनपद मुजफ्फरनगर

अवगत कराना है कि थानाक्षेत्र खतौली में सुरक्षा व्यवस्था को अधिक सुदृढ करने, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा यातायात व्यवस्था को सूचारु रुप से चलाने हेतु जानसठ तिराहा चैक पोस्ट स्थापित की गयी है। आज दिनांक 05.05.2022 को *SSP श्री अभिषेक यादव महोदय द्वारा जानसठ तिराहा चैक पोस्ट का उद्धाटन किया गया*।

जानसठ तिराहा पर ट्रैफिक अधिक होने की वजह से जाम की स्थिति रहती है, *चैक पोस्ट पर 24*7 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे जो यातायात सूचारु रुप से चलाने का कार्य करेंगे*। चैक पोस्ट में पुलिसकर्मियों के लिए स्वच्छ पानी व बैठने की व्यवस्था की गयी है। शीघ्र ही चैक पोस्ट में हाई डेफिनेशन कैमरें भी लगवाये जाएंगे।

इस दौरान SSP महोदय द्वारा स्थानीय लोगों से संवाद किया तथा किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस बल को जानकारी देने की अपील की गयी। साथ पुलिस कर्मियों को आम जनमानस की हर संभव सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया।

*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!