हत्या के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त व 02 अभियुक्ता आलाकत्ल सहित गिरफ्तार”
हत्या के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त व 02 अभियुक्ता आलाकत्ल सहित गिरफ्तार"

थाना रामराज, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक 02.05.2022 को थानाक्षेत्र रामराज के ग्राम पुट्ठी इब्राहिमपुर में पैसे के लेन देन को लेकर झगडा हुआ था जिसमें 01 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी, उपरोक्त सम्बन्ध में थाना रामराज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
आज दिनांक 04.05.2022 को थाना रामराज पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त व 02 अभियुक्ताओं को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तगण की निशाहदेही से आलाकत्ल चाकू व डंडे बरामद किये गये।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम-*
*1.* कसरत अली पुत्र कलवा उर्फ कल्लू निवासी ग्राम पुठ्ठी इब्राहिमपुर थाना रामराज जनपद मुजफ्फरनगर।
*2.* श्रीमति गुड्डी उर्फ आसमा पत्नी कसरत अली निवासी उपरोक्त।
*3.* रहनूमा उर्फ सईमा पुत्री कसरत अली निवासी उपरोक्त।
*बरामदगी-*
*1.* 01 चाकू व 02 डंडे आलाकत्ल।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*