
जनपद मुजागफरनगर
अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव महोदय के आदेशानुसार जनपद के बैंकों, सर्राफा व्यापारियों, पेट्रोल पम्प व प्रतिष्ठान स्वामियों आदि की सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षित व्यापारी अभियान चलाया गया था।
सुरक्षित व्यापारी अभियान के अन्तर्गत जनपद की सभी PRV पर तैनात पुलिस बल द्वारा स्वयं बैंक/सर्राफा बाजार की दुकानो,प्रतिष्ठानों के अंदर जाकर *बैंक कर्मियों, सर्राफा व्यापारियों, पेट्रोल पम्प कर्मचारियों तथा प्रतिष्ठान स्वामियों से सुरक्षा सम्बन्धी सुझावों का आदान-प्रदान किया जा रहा है* तथा सुरक्षा संबंधी समस्याओं को जानकर रुटों/सर्राफा बाजारों में लगातार पेट्रोलिंग कर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*