मुजफ्फरनगर

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन मुजफ्फरनगर द्वारा ASP आयुष विक्रम सिंह व शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान को सम्मानित किया गया एवम व्यापारियों की समस्याओं से कराया गया अवगत

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन मुजफ्फरनगर द्वारा ASP आयुष विक्रम सिंह व शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान को सम्मानित किया गया एवम व्यापारियों की समस्याओं से कराया गया अवगत

इबजा जिला अध्यक्ष श्री मनोज जैन जी के प्रतिष्ठान जैन आभूषण पैलेस मुजफ्फरनगर पर नव आगंतुक शहर कोतवाल महावीर चौहान एवं एसीपी आयुष विक्रम सिंह को इबजा मुजफ्फरनगर टीम द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया एवं ज्वेलर बंधुओं की समस्याओं को विस्तार पूर्वक ASP महोदय के समक्ष रखा गया जिनमें प्रमुख रूप से 411 व 412 के अंतर्गत बड़े ज्वेलर्स बंधुओं को पुलिस द्वारा अनाधिकृत रूप से परेशान करने के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई जिसके बारे में एसपी महोदय द्वारा सभी ज्वेलर बंधुओं को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया गया की किसी भी तरीके से किसी भी ज्वेलर बंधु को परेशान नहीं किया जाएगा इसके अलावा सभी ज्वेलर बंधुओं को पर्दे मैं आने वाले महिला ग्राहकों को उनके चेहरे को कैमरे के सामने फेस स्कैनिंग करा कर ही माल देने के बारे में कोतवाल साहब और एसपी महोदय द्वारा सुझाव दिया गया एवं सभी ज्वेलर बंधुओं को अपनी दुकान के बाहर का कैमरा रात में चालू रखने के बारे में भी ASP महोदय द्वारा सुझाव दिया गया ताकि यदि कोई घटना होती है तो उसको खोलने में कैमरे की मदद का प्रयोग किया जा सके भगत सिंह रोड पर ज्वेलर बंधुओं की दुकान तक ग्राहक को पैदल पहुंचने वाली दिक्कत के बारे में भी ASP साहब को अवगत किया गया जिसके बारे में उनके द्वारा बताया गया कि 50 ई रिक्शा को भगत सिंह रोड पर चलने की अनुमति प्रदान की गई है ताकि किसी भी शहर वासियों को कोई समस्या ना हो Asp साहब द्वारा सभी ज्वेलर बंधुओं को यह सुझाव दिया गया कि वह प्रत्येक ज्वेलर्स कोतवाल साहब,बीट इंचार्ज एवं ASP साहब का फोन नंबर अवश्य रखें ताकि किसी भी एमरजैंसी में जल्द से जल्द ज्वेलर बंधुओं को सहायता पहुंचाई जा सके आज की इस मीटिंग में प्रत्येक ज्वेलर बंधुओं द्वारा व्यक्तिगत रूप से कोतवाल साहब को अपना परिचय दिया एवं अपने अपने विचार रखे एवं सभी ने बहुत महत्वपूर्ण सुझाव दिए आज की इस मीटिंग में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्री मनोज जैन सेक्रेटरी श्री मोहित गोयल उपाध्यक्ष श्री श्रेय गोयल रामबाबू सर्राफ पुनीत सिंगल सुशील गर्ग राघव गोयल माधव गोयल शुभम जैन आदित्य जैन कटरा मोचीयान के प्रभारी श्री राजा वर्मा गौरव वर्मा मयंक बंसल अनिमेष वर्मा विनय वर्मा रोहित वर्मा सिद्धार्थ बंसल नितिन कुछल नितिन वर्मा राजीव वर्मा यश कपूर राहुल गोयल शुभम गोयल आशु वर्मा ज्वाइंट सेक्रेट्री मनोज पुंडीर आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!