*मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के द्वारा की जा रही अवैध प्लॉटिंग निर्माण पर की गई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही*
*मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के द्वारा की जा रही अवैध प्लॉटिंग निर्माण पर की गई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही*

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र जोन-4 थाना कोतवाली क्षेत्र में श्रीमती कविता मीना, उपाध्यक्ष, मु०वि०प्रा० के आदेशों के अनुपालन में आज दिनांक 25.03.2025 को अवैध भू-स्वामी/प्लॉटिगकर्ता जगदीश प्रसाद, राज सिंह पुत्रगण छज्जन, राजेश बंसल पुत्र चमन लाल, विनोद प्रधान पुत्र जवाहर लाल द्वारा स्थल- ख०नं०- 842, 841 ग्राम रामपुर, मुजफ्फरनगर में लगभग 06 बीघा, नौशाद अहमद, सबीर अहमद द्वारा स्थल- ख०नं०- 347 सहारनपुर रोड ग्राम रामपुर, मुजफ्फरनगर में लगभग 18 बीघा, एवं मनोज कुमार धीमान पुत्र इलम सिंह, नीरज चौहान पुत्र सत्यपाल, नरेश ठाकुर पुत्र घनश्याम ठाकुर द्वारा स्थल- ख०नं०- 871 ग्राम रामपुर, मुजफ्फरनगर में लगभग 06 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था।
अतः आज दिनांक 25.03.2025 को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकास क्षेत्र जोन-4 थाना कोतवाली क्षेत्र में उक्त 03 स्थल पर लगभग 30 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ सम्बन्धित थाने का पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।