मुजफ्फरनगर

DAV इंटर कालेज मुजफ्फरनगर मे माध्यमिक विद्यालय 23 वीं मंडलीय बालक/बालिका शैक्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

DAV इंटर कालेज मुजफ्फरनगर मे माध्यमिक विद्यालय 23 वीं मंडलीय बालक/बालिका शैक्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ


डी ए वी इंटर कालेज मुजफ्फरनगर में माध्यमिक विद्यालयों की 23 वीं मंडलीय बालक/बालिका शैक्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ हुआ।अध्यक्ष और मुख्य अतिथि की भूमिका में सहारनपुर मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री राणा सहस्रांशु कुमार सुमन पी ई एस उपस्थित रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में त्रिवेणी शुगर मिल्स खतौली के वाईस प्रेसीडेंट डॉ अशोक कुमार ने अपनी उपस्थिति से अनुगृहीत किया। संचालन श्री अरुण कुमार और श्री भारत भूषण अरोरा ने किया।

आज डी ए वी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के क्रीड़ा मैदान में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री राणा सहस्रांशु कुमार सुमन पी ई एस ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया।

सरस्वती वंदना और स्वागत कायक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के विधिवत शुभारंभ की घोषणा की।

मुख्य अतिथि ने अपने सूक्ष्म संबोधन के माध्यम से समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और स्वस्थ,स्वच्छ और निर्विवाद प्रतिस्पर्धा हेतु शुभकामनाएं दीं।

मुजफ्फरनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार पी ई एस ,संयोजक श्री सुनील कुमार शर्मा प्रधानाचार्य,संयोजिका श्रीमती कुसुमलता प्रधानाचार्या ,सह संयोजिका श्रीमती अनीता गौतम प्रधानाचार्या ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह,शॉल और पादप भेंट कर सम्मनित किया।

मुजफ्फरनगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उदघाटन समारोह की भव्यता में चार चांद लगा दिए।

तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन 800 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में सिमरन शर्मा,आयुषी चौहान और अंजली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय,

800 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में निर्धन,अन्नू और वर्षा ने प्रथम,द्वितीय और तृतीय,

800 मीटर जूनियर बालक वर्ग में अंशुल,उस्मान और उवेश ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय,

800 मीटर सीनियर बालक वर्ग में रोहित गोस्वामी,शोएब और अक्षय ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

600 मीटर सबजूनियर बालक वर्ग में अनुज ने प्रथम,प्रियांशु ने द्वितीय और कुलदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।600 मीटर सब जूनियर बालिका वर्ग में गार्गी,आशिका चौधरी और विधि ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान पर कब्ज़ा किया।

3000 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में चेतना मुजफ्फरनगर ने प्रथम,खुशी शामली ने द्वितीय और सिमरन शर्मा सहारनपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

समस्त विजेताओं को मुख्य अतिथि ने मेडल पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार शर्मा(संयोजक) ने सभी का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर सहारनपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक श्री रविदत्त पी ई एस,मुजफ्फरनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शुभम शुक्ला पी ई एस, श्री शैलेन्द्र कुमार त्यागी प्रधानाचार्य,श्री शिव कुमार यादव पूर्व प्रधानाचार्य,श्री बृजेश कुमार उप प्रधानाचार्य,श्री सोहनपाल प्रधानाचार्य,श्री राकेश कुमार,डॉ राजेश कुमारी प्रधानाचार्या,डॉ विनीत चौहान प्रधानाचार्य,श्री जितेंद्र कुमार प्रधानाचार्य,श्री राजेन्द्र कुमार प्रधा०,डॉ कंचन प्रभा शुक्ला प्रधा०,श्रीमती सारिका जैन प्रधा०,श्रीमती सुमित्रा सिंह प्रधा०,श्री अजय राठी प्रधा०,श्री मदन पाल प्रधा०,श्री योगेंद्र कुमार प्रधा०,श्री रामअवतार शर्मा प्रधा०,डॉ रणवीर सिंह प्रधा०,श्री यतेंद्र धीर प्रधा०,श्री हरपाल सिंह प्रधा०,श्री रामपाल लाल प्रधा०,श्रीमती नमिता सिंह प्रधा०,श्रीमती प्रीती चौधरी प्रधा०,श्रीमती अंजुम प्रवीण,श्रीमती उमा रानी,
श्री अजय कुमार,श्री नरेश कुमार,श्री राजकुमार,श्री अब्दुल सत्तार,श्रीमती मोनिका ,श्रीमती प्रीति अग्रवाल,श्रीमती मधु शर्मा आदि उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता सचिव श्री प्रमोद कुमार प्रधानाचार्य ,क्रीड़ा प्रभारी श्री सत्यकाम तोमर व्यायाम शिक्षक श्री नरेश शर्मा,श्री योगेंद्र मलिक, श्री अमर पाल सिंह ,श्री कृपाल सिंह,श्री मोहर सिंह, श्री राहुल कुशवाहा, श्री विपिन त्यागी,श्री गया प्रसाद प्रजापति,श्री नीरज कुमार,श्रीमती बबिता राणा,श्रीमती रचना रावत,श्री विनुज कुमार,श्री नितिन ,श्री रवि,श्री सुधीर कुमार,श्री अक्षय कुमार,श्री दीपक बालियान, श्री मुकेश,श्री समीर चौधरी ,श्री प्रवीण चौधरी,श्री के०पी०सिंह,सोनिया,निकुंज चौधरी, सुरेश पंवार,सुरेंद्र सिंह,संजय सिंह,आदि का सहयोग रहा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!