यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए
यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2026 को जनपद में पारदर्शी, निष्पक्ष, नकलविहीन, सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस-प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा सुरक्षा के दृष्टिगत कड़े प्रबंध किए गए हैं। उक्त परीक्षा जनपद में दिनांक 17.01.2026, 18.01.2026, 24.01.2026 एवं 26.01.2026 को आयोजित की जा रही है। आज दिनांक 17.01.2026 को सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ के. मिश्रा द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सीसीटीवी कैमरे, जैमर, बायोमैट्रिक स्कैनर, मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा केन्द्रों पर शौचालय एवं पेयजल व्यवस्था, अभ्यर्थियों के मोबाइल, बैग आदि जमा कराने की व्यवस्था को चेक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केन्द्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निरंतर निगरानी की जा रही है। परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल एवं परिसर में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के प्रयोग को रोकने हेतु जैमर लगाए गए हैं। साथ ही अभ्यर्थियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती भी की गई है।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

