मुजफ्फरनगर

*वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर द्वारा अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा रजिस्टर्ड की केंद्रीय मीटिंग का किया गया आयोजन*

*वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर द्वारा अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा रजिस्टर्ड की केंद्रीय मीटिंग का किया गया आयोजन*

दिनांक 4/5/2025 दिन रविवार को लक्ष्मण विहार स्थित राजवंशी धर्मशाला पर वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर द्वारा अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा रजिस्टर्ड की केंद्रीय मीटिंग का आयोजन किया गया,
जिसकी अध्यक्षता मुजफ्फरनगर राजवंश सभा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गर्ग द्वारा तथा संचालन केंद्रीय महामंत्री संजीव एरण एवं मुजफ्फरनगर सभा के महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट के द्वारा किया गया !
सर्वप्रथम केंद्रीय अध्यक्ष श्री कुलदीप कंसल और केंद्रीय महामंत्री संजीव एरन एवं राजवंश रत्न के द्वारा माता माधवी, महाराजा अग्रसेन जी महाराज और अमर शहीद राजा रतन चंद जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प चढ़ाए गए ,उसके पश्चात संचालनकर्ता के द्वारा पांच गायत्री मंत्र का उच्चारण के साथ मीटिंग का आरंभ किया गया!
भगवंती स्कूल के बच्चों के द्वारा वंदे मातरम का गीत और स्वागत गान गया गया जिन्हें मुजफ्फरनगर के सभा के द्वारा उपहार परितोषित के रूप में दिए गए !
मुजफ्फरनगर सभा की कार्येकर्णी के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों को माला एवं पटका पहनकर स्वागत अभिनंदन किया गया !
केंद्रीय महामंत्री संजीव एरण के द्वारा आई हुई सभी 24 राजवंश सभाओ के अध्यक्ष और मंत्री के द्वारा आय व्यय का ब्यौरा और उनके द्वारा किए गई पूरे वर्ष में कार्य विधि को संक्षिप्ता मै बताने को कहा गया उसके पश्चात केंद्रीय कोषाध्यक्ष सतीश गुप्ता जी के द्वारा अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा का आय व्यय का ब्यौरा सबके समक्ष प्रस्तुत किया गया और 24 सभाओ द्वारा आये हुए नए प्रस्ताव रखें गए जिसे करतल ध्वनि के साथ सभी 24 सभाओ ने पारित किये।
केंद्रीय सभा के अध्यक्ष कुलदीप कंसल ,केंद्रीय महामंत्री संजीव एरण तथा राजवंश रत्न मेरठ सुरेंदर प्रकाश के द्वारा मुज़फ्फरनगर सभा के द्वारा जो राजवंशी धर्मशाला पर राजवंशियों का स्वाभिमान,गौरव अमर शहीद राजा रत्न चंद्र जी की मूर्ति अनावरण का कार्ये सफलता पूर्वक कार्येकर्म किया गया उसमे पूरी कार्येकर्णी का मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।

इसके आलावा मुज़फ्फरनगर राजवंश सभा के महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट को समस्त वैश्य सभाओ को एक मंच पर लाने ओर वैश्य समाज के गौरव के लिए लड़ाई लड़ने पर तथा अभी जन आक्रोश रैली मै बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने पर समाज की राजनितिक तोर पर मंजबूती प्रदान करने पर राजवंश रत्न सुरेंद्र प्रकाश जी,इंजिनर प्रणय गुप्ता जी,राजेंदर प्रसाद गर्ग जी,प्रवीण गुप्ता जी, संजीव एरण जी द्वारा राजवंश सभा का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की!

अंत मै पहलगाम मै हुए आतंकी हमले मै जिन व्यक्तियों की हत्या हुई उनकी आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ ओर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई!
अंत मै सभी ने राजवंश सभा मुज़फ्फरनगर द्वारा आयोजित स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लिया।

मुख्य रूप से राजेंदर प्रसाद गर्ग,शलभ गुप्ता,कुलदीप कंसल ,संजीव एरण,इंजिनर प्रण्य गुप्ता,सुरेंदर प्रकाश गुप्ता,योगेश गुप्ता,दिनेश गुप्ता,नवीन कुमार गुप्ता,ममता चंद्रा,विनीत सिंघल,नवकुमार,आर .सी. गुप्ता,ललित एरण,रविंदर गोयल,अनिता राजवंशी ,पंकज राजवंशी,जया मित्तल,भावना गुप्ता,अमित गुप्ता एडवोकेट,सतीश चन्द गुप्ता,प्रशांत कुमार,सुधीर एरण,सुबोध एरण,राजेंदर गुप्ता आलू वाले,चिराग गुप्ता,नीता मित्तल,अनुरधा गुप्ता,गुंजन गर्ग,सुनीता एरण,हुकुम चन्द कंसल,योगेश,राहुल ,राजेंदर गोयल,प्रियांशु,महेश चन्द गुप्ता,नवनीत गुप्ता,अलोक कुमार,नरेश चन्द गुप्ता,सुनील गर्ग,मुकेश प्रधान,पूनम राजवंशी,शिवम् राजवंशी,सरिता रानी,प्रवीण लता,प्रदीप कुमार गुप्ता,रेनू कंसल,विधिशी कंसल,अनिल गुप्ता,विपुल मित्तल,एस. पी. गुप्ता,देवेन्द्र कुमार ,नवनीत नवरंग,अंकुर गुप्ता,लोकेश कुमार गुप्ता,सतीश गुप्ता,अजय गुप्ता,सतीश चंद्रा आदि सेकड़ो राजवंश बंधु सभी सभाओ से मौजूद रहे!

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!