*डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में किडजी जानसठ रोड पर आयोजित हुई डिस्ट्रिक्ट कराटे चेम्पियनशिप*
*डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में किडजी जानसठ रोड पर आयोजित हुई डिस्ट्रिक्ट कराटे चेम्पियनशिप*

सेकंड डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप २०२५ में मुजफ्फरनगर के लड़ाको ने लहराया परचम डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में दिनांक 4 मई 2025 को डिस्ट्रिक्ट कराटे चेम्पियनशिप का आयोजन किडजी थी अक्षरम पब्लिक स्कूल में किया गया जिसमें मुजफ्फरनगर के अलग अलग क्लबों व डोजो से आए चयनित 80 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया , जिसमे डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया अपने भार वर्ग में कराटे फाइट में काव्या वत्स ने शानदार फाइट का प्रदर्शन कर काता व कुमिते में पहला स्वर्ण पदक जीता वही सिद्धांत सिंह ने अंडर 14 एज ग्रूप मे खेलते हुए फाइट मे रजत पदक प्राप्त किया रुद्रांश मालिक ने काता व कुमिते मे स्वर्ण पदक प्राप्त किया वही अक्षरा चौधरी ने फाइट ओर काता में स्वर्ण पदक हासिल किया वही रुद्र प्रताप त्यागी ने काता में स्वर्ण वे कुमिते में रजत पदक हासिल किया सब जूनियर भार वर्ग देवांश ने कुमिते में स्वर्ण व काता में कास्य पदक हासिल किया वही अंगद चौधरी ने काता में स्वर्ण पदक हासिल किया इसी कर्म में दर्श पंवार ने सब जूनियर भार वर्ग में कास्य पदक हासिल किया और कर्णव वशिष्ठ ने अच्छा प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया वे अंन्ये खिलाड़ियों ने भी जिले व राज्य का नाम रोशन किया। मुजफ्फरनगर जनरल सेक्रेटरी शिहान राजेश कौशिक वाइस प्रेसिडेंट विनीता शर्मा ,नेहा राजपूत मेंबर ,दुष्यंत मेंबर ,यशवर्धन वर्मा मेंबर सबने रेफरी और जज की भूमिका निभाई। मुजफ्फरनगर एस ०बी०म रुचि शर्मा व उत्तर प्रदेश जनरल सेक्रेटरी शिहान अमित गुप्ता ने बच्चों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।