मुजफ्फरनगर

*रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब) द्वारा जरूरतमंदों को किए गए कंबल वितरित*

*रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब) द्वारा जरूरतमंदों को किए गए कंबल वितरित*

आज दिनांक 15.01.2024, दिन सोमवार को रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब) एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संत शिरोमणि बाबा बंसी वाले जी का जन्मोत्सव एवं श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में कम्बल वितरण कार्यक्रम लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज जानसठ रोड, मुज़फ्फरनगर में किया गया I इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमरीश गोयल, प्रांतीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मेरठ प्रांत थे। कार्यक्रम में गरीब व् जरूरतबंद लोगो को 50 कम्बल बाटे गए I मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में क्लब के द्वारा समाज सेवा के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की I वरिष्ठ रो सुनील अग्रवाल ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन आगे भी ऐसे कार्य करते रहेंगे । कार्यक्रम में रो शैलेन्द्र कुमार (कोषाद्यक्ष), रो आर सी मिश्रा, रो मनोज गुप्ता, रो नरेश शर्मा, रो ललित माहेश्वरी, डॉ कमल गुप्ता और समस्त रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन परिवार उपस्थित रहे I कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश जी और उनके पुरे स्टाफ का विशेष सहयोग रहा I क्लब सचिव रो राजकुमार गुप्ता जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।

क्लब सचिव
रो राजकुमार गुप्ता
रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!