लूट व चोरी के अभियोगों का खुलासा, 02 लूटेरे/चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट/चोरी का माल व नगदी बरामद
लूट व चोरी के अभियोगों का खुलासा, 02 लूटेरे/चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट/चोरी का माल व नगदी बरामद

लूट व चोरी के अभियोगों का खुलासा, 02 लूटेरे/चोर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट/चोरी का माल व नगदी बरामद
थाना नई मंडी, जनपद मुज़फ्फरनगर
अवगत कराना है कि दिनांक-01.06.2021 की रात्रि को थाना नई मंडी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग थानाक्षेत्रान्तर्गत अलमासपुर चौक के पास 02 शातिर लूटेरे/चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है I
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1- रोहित उर्फ कान्हा पुत्र अशोक कुमार निवासी वाल्मिकी बस्ती ग्राम अलमासपुर थाना नई मण्डी जनपद मुज़फ्फरनगर I
2- अरुण उर्फ टोंटी पुत्र महकार निवासी बर्फखाने वाली गली अलमासपुर थाना नई मण्डी जनपद मुज़फ्फरनगर I
बरामदगी-
1. 20000 रुपये नकद
2.14 पुराने सिक्के सफेद धातु
3. 01 हार सफेद धातु
4. 01 चैन पीली धातु
5. 01 हार पीली धातु
6. 01 मंगल सूत्र पीली धातु
7. 01 ताबीज पीली धातु
8. 02 कानो की बालिया पीली धातु
9. 01 अदद टैब लेनोवो कम्पनी
10. 03 मोबाईल फोन
नोट- दौराने पूछताछ अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा ही थाना नई मंडी क्षेत्र से 01 व्यक्ति से गले की चैन को छिना था तथा 02 घरों में घुसकर चोरी भी की गयी थी, जो माल बरामद हुआ है ये सब इन्ही घटनाओं से सम्बंधित है
मीडिया सैल
मुजफ्फरनगर पुलिस