ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

महानगर समाजवादी पार्टी ने मुज़फ्फर नगर में निकाली विशाल साईकल यात्रा

महानगर समाजवादी पार्टी ने मुज़फ्फर नगर में निकाली विशाल साईकल यात्रा

आज दिनांक 05/08/2021 को जनेश्वर मिश्र जी की जयंती के अवसर पर जनजागरण साइकिल रैली का आयोजन महानगर समाजवादी पार्टी द्वारा किया गया रैली को जिलाध्यक्ष/ प्रभारी प्रमोद त्यागी एड,महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड ने झंडी दिखाकर रवाना किया गया । साइकिल चलाने वालो में श्री गौरव स्वरूप,श्री राकेश शर्मा,महेश बंसल ,सचिन अग्रवाल , अब्दुल सत्तार मेंबर, अहमद,सलीम अंसारी ,रचित गोयल ,शशांक त्यागी ,,फराज अंसारी, उमर खान,मुकेश वशिष्ट,पीयूष विश्वकर्मा,आशीष,विकास,अंकुर,अभिषेक,अमित शील,महक सिंह बलिमिकी,जानू बाल्मीकि सोनू सिंह,पप्पू धीमान,सरफराज काजी,अलका शर्मा,विभा तोमर,लुवी गोयल, कनीज जैदी,दिलशाद,नईम प्रभारी,मुकुल त्यागी,दिलशाद कुरेशी,हाजी दिलशाद,गौरव, आरुष,अमित,शिवम्,मोहम्मद शाहिद,लोकेश,संदीप कुमार,गौरव,बृजेश कुमार आदि सैकड़ों साथी मौजूद रहे। साइकिल रैली महावीर चोक से मीनाक्षी चोक,खालापार,फक्कर शाह चोक,प्रेम पूरी, घास मंडी,भगत सिंह रोड, सर्राफा बाजार होते हुए अस्पताल चौराहा,अंसारी रोड सदर बाज़ार प्रकाश चोक होते हुए महावीर चोक पार्टी कार्यालय पर लाकर कार्यकर्ताओं को वार्ड में प्रचार को रवाना किया गया।

 

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!