मुजफ्फरनगर

*नवरात्रि पर्व एवं त्यौहारों के मद्देनज़र सहायक आयुक्त खाद्य के निर्देशन में टीम ने जांच हेतु खाद्य पदार्थों के लिए नमूने*

*नवरात्रि पर्व एवं त्यौहारों के मद्देनज़र सहायक आयुक्त खाद्य के निर्देशन में टीम ने जांच हेतु खाद्य पदार्थों के लिए नमूने*

.नवरात्रि पर्व एवं आगामी त्यौहारों को देखते हुए आम जनमानस को शुद्ध एवं स्वास्थ्याप्रद खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के दृष्टिगत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में सहायक आयुक्त खाद्य।। अर्चना धीरान के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार मिश्र के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा आज दिनांक 5.10.2024 को विशेष अभियान चलाकर विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गए जिनका विवरण इस प्रकार है -कासिम प्रोविजन स्टोर भोपा से किशमिश का एक नमूना, मैसर्स यश किराना स्टोर मेन रोड भोपा से कुट्टू के आटे का एक नमूना लिया गया तथा 18 किलोग्राम कुट्टू का आटा अनुमानित मूल्य लगभग रुपए 18 00 जप्त किया गया । सुधीर किराना स्टोर भोपा से व्रत के नमकीन का एक नमूना तथा कुट्टू के आटे का एक नमूना लिया गया तथा 11 किलोग्राम कुट्टू का आटा मूल्य लगभग 1320 रुपए जब्त तक किया गया। इस प्रकार कुल चार नमूने संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वैभव शर्मा, विशाल चौधरी एवं मनोज कुमार उपस्थित रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!