मुजफ्फरनगर

थाना मन्सूरपुर पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 02 लुटेरे बदमाश गिरफ्तार (01 बदमाश घायल)। कब्जे से लूटी गयी 02 मोटरसाइकिल, लूट में प्रयुक्त 01 अन्य मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद

थाना मन्सूरपुर पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 02 लुटेरे बदमाश गिरफ्तार (01 बदमाश घायल)। कब्जे से लूटी गयी 02 मोटरसाइकिल, लूट में प्रयुक्त 01 अन्य मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी खतौली के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी मन्सूरपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 14.03.2023 को जंगल दुधाखेड़ी जोहरा रोड पर थाना मन्सूरपुर पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 02 लुटेरे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया (01 अभियुक्त घायल)। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा थाना मन्सूरपुर क्षेत्र से मोटरसाइकिल लूट की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बनध में थाना मन्सूरपुर पर मु0अ0स0-60/23 धारा-392 भादवि पंजीकृत किया गया था तथा थानाक्षेत्र रतनपुरी से भी मोटरसाइकिल लूट की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पर मु0अ0स0-40/23 धारा-392 भादवि पंजीकृत किया गया था। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उक्त दोनों अभियोगों का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से उपरोक्त अभियोगों से सम्बन्धित लूटी गयीं 02 मोटरसाइकिल, लूट की घटना करने के लिए प्रयुक्त 01 अन्य मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र मय कारतूस बरामद किये गये। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सीएचसी खतौली में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* अजय पुत्र सुभाष निवासी करडी थाना छपरौली जनपद बागपत।(घायल)
*2.* वंश छोकर पुत्र ओमवीर निवासी नगली साधारण थाना दौराला जनपद मेरठ।

*बरामदगीः-*
➡️ 01 मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार स्पोर्ट DL 8S BC 3249 (मु0अ0स0-60/23 धारा-392 भादवि थाना मन्सूरपुर से सम्बन्धित)
➡️ 01 मोटरसाइकिल स्पलेण्डर UP 12 BK3413 (मु0अ0स0-40/23 धारा-392 भादवि थाना रतनपुरी से सम्बन्धित)
➡️ 01 मोटरसाइकिल स्पलेण्डर (लूट करने में प्रयुक्त)
➡️01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।

*गिरफ्तार अभियुक्त अजय पुत्र सुभाष उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 220/21 धारा 392,411 भादवि थाना छपरौली, बागपत।
*2.* मु0अ0सं0 222/21 धारा 411,414 भादवि थाना छपरौली, बागपत।
*3.* मु0अ0सं0 224/21 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना छपरौली, बागपत।
*4.* मु0अ0सं0 60/23 धारा 392 भादवि थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0 40/23 धारा 392 भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 श्री महेन्द्र गौतम थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 श्री राकेश गौतम थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
3. है0का0 श्री अमित चौधरी थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
4. का0 166 रविन्द्र सिंह थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
5. का0 2258 मोहित थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!