*वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक अशोक कंसल ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट*
*वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक अशोक कंसल ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट*

15 अक्टूबर 2024 को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक कंसल ने निम्नलिखित बिंदुओं पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ में भेंट की –
1. अशोक कंसल ने एक व्यापारी जो की अत्यंत परेशान था जिसका नाम विकास चंद पुत्र स्वर्गीय श्री तिरस पाल जैन निवासी गांव बड़ौदा तहसील बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर में परचून एवं जूते की दुकान करता था एवं इसका गोदाम दुकान के ऊपर ही था जिसमें 17 सितंबर 2024 को शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण सारा सामान नष्ट हो गया था एवं अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए वह कहीं का नहीं रहा, उसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र दिया गया एवं उसके लिए आर्थिक सहायता की मांग की गई जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि इनके लिए जरूर कुछ ना कुछ सहायता की जाएगी I
2. अशोक कंसल ने कहा कि हमारे जनपद मुजफ्फरनगर एवं कस्बों में जांच कराके जहां-जहां पर भी अतिक्रमण कर अनुचित जगह पर बिजली विभाग ने खंबे लगाए हुए हैं एवं जो बिजली की तारे जर्जर स्थिति में है उन्हें हटवा कर नई तारे उचित रूप से लगाई जाए I
3. अशोक कंसल ने माननीय मुख्यमंत्री जी के सामने शुकतीर्थ के भी सुनियोजित विकास के लिए अपनी बातें रखी I उन्होंने कहा कि शुकतीर्थ पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मुख्य तीर्थ स्थल है जो मुजफ्फरनगर जनपद में गंगा नदी के तट पर स्थित है वहां बड़े-बड़े देवालय हैं जैसे शुकतीर्थ धाम, गणेश धाम, हनुमान धाम, पार्वती धाम, दुर्गा धाम इत्यादि की विशाल प्रतिमाएं उपस्थित है I यह भागवत कथा का उद्गम स्थल है आज से लगभग 5500 वर्ष पूर्व महर्षि शुकदेव मुनि ने चक्रवर्ती सम्राट राजा परीक्षित को भागवत कथा का अमृत रसपान कराया था I
4. शुकतीर्थ का वर्णन हमारे पौराणिक ग्रंथो में भी मिलता है उन्होंने निवेदन किया कि आज तक गंगा घाट पर जल आपूर्ति समुचित रूप से नहीं हो पाई है इसीलिए जल आपूर्ति उचित रूप से कराई जाए जिससे की यात्री आसानी से गंगा जी में स्नान कर सके I
5. शुकतीर्थ को मेरठ प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे को शुकतीर्थ होते हुए हरिद्वार से जोड़ा जाए I
6. जो शुकतीर्थ विकास परिषद का गठन आपके द्वारा किया गया है उसमें गंगा समिति के दो प्रतिनिधियों को रखने की कृपा करें I
7. गंगा घाट के पास बने शुकदेव सेतु पुल जो जीर्णहीन अवस्था में है इसका निर्माण अति शीघ्र करवाने की कृपा करें I
उपरोक्त शुकतीर्थ से जुड़ी इन समस्याओं के लिए सिंचाई मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह जी को भी अवगत कराया गया I पूर्व विधायक अशोक कंसल के साथ गंगा सेवा समिति शुकतीर्थ के उपाध्यक्ष अरुण गर्ग एवं भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष योगेश बालियान उपस्थित रहे I