आस्थाउत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंदुनियादेशधर्मनई दिल्लीमुजफ्फरनगरराजनीतिराज्यराष्ट्रीयशख्सियतशिक्षासामाजिक

*जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल द्वारा धर्म और संत जनों के प्रति सेवा भाव के प्रशंसनीय प्रयास और गंगा सेवा समिति के सौजन्य से आयोजित संत दर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु संतों ने किया अमृत स्नान*

*जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल द्वारा धर्म और संत जनों के प्रति सेवा भाव के प्रशंसनीय प्रयास और गंगा सेवा समिति के सौजन्य से आयोजित संत दर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु संतों ने किया अमृत स्नान*

मुजफ्फरनगर – महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान और महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शुकतीर्थ गंगा घाट पर अमृत स्नान एवं संत दर्शन का आयोजन किया ।जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल और गंगा सेवा समिति के सचिव डा महकार सिंह के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु संतों ने अमृत स्नान किया ।अमृत स्नान के उपरांत संतों पर पुष्प वर्षा की गई एवं प्रसाद वितरण किया। गंगा घाट पर संत समाज का प्रतिनिधित्व स्वामी ओमानंद जी महाराज ,तिलकधारी जी महाराज ,महामंडलेश्वर गोपाल दास जी महाराज और भक्ति भूषण जी महाराज ने किया । इस पुनीत आयोजन में योग साधना आश्रम बघरा से स्वामी यशवीर जी महाराज , मास्टर विजय सिंह और अनेक पूज्य संतों की उपस्थिति रही ।जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल और गंगा सेवा समिति के सचिव डा महकार सिंह ,प्रेम शंकर मिश्रा ने पूज्य संतों की सेवा में सराहनीय कार्य किया ।भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी ,मंडल अध्यक्ष अरुण पाल ,जिला संयोजक रामकुमार शर्मा , भोपा मंडल अध्यक्ष संजय कोरी ,संभलहेड़ा मंडल अध्यक्ष अनुराज सिंह , भाजपा के ही ब्रजवीर सिंह ,सतनाम सिंह ,पंकज माहेश्वरी ,वीरपाल सिंह, विनोद शर्मा आदि भी अमृत स्नान में शामिल रहे । सभी श्रद्धालुओं के लिए स्नान की उत्तम व्यवस्था रही

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!