*मुजफ्फरनगर – उप जिलाधिकारी खतौली के निर्देशानुसार तहसीलदार खतौली श्रद्धा गुप्ता ने गांव चंदसीना में सरकारी अवैध कब्जे को कराया मुक्त*
*मुजफ्फरनगर - उप जिलाधिकारी खतौली के निर्देशानुसार तहसीलदार खतौली श्रद्धा गुप्ता ने गांव चंदसीना में सरकारी अवैध कब्जे को कराया मुक्त*

*किसी भी प्रकार की सरकारी भूमि ‚ तालाब व अन्य स्थलो पर कब्जा करने वालो को दी गयी सख्त चेतावनी————-तहसीलदार खतौली*
शासन की मंशानुरूप सरकारी भूमि व अवैध कब्जे को मुक्त कराने के दृष्टिगत आज दिनांक *04/03/2024* को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन एवं उपजिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी के निर्देशानुसार तहसील खतौली में तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के द्वारा तहसील क्षेत्र के गांव चंदसीना में तीस वर्षों से सरकारी भूमि पर कूड़ी डालकर किये गये अवैध कब्जों को तहसीलदार ने दल बल के साथ हटवाया गया। तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता मय फोर्स के जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंची और अवैध कब्जों को स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से जेसीबी से हटवाया। बताते चलें कि क्षेत्र के गांव चंदसीना में सरकारी खाद के गढढे में कूडी डालकर कब्जा करने की शिकायत मिली थी।