भारतीय स्टेट बैंक मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई मोटरसाइकिल रैली
भारतीय स्टेट बैंक मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई मोटरसाइकिल रैली

स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में भारतीय स्टेट बैंक मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में एक टू व्हीलर रैली का आयोजन किया गया जिसमें लगभग एक सौ पचास दोपहिया वाहन पर 200 से ज्यादा स्टेट बैंक आफ इंडिया के स्टाफ सदस्य जिसमें रिटायर्ड स्टाफ भी सम्मिलित रहा व भाग लिया यह रैली लगभग 12 किलोमीटर की यात्रा करते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से निकली और शहर के विभिन्न मार्गो पर उपस्थित व्यापारियों और नागरिकों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।सभी स्टाफ सदस्यों ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए यह यात्रा पूरी की तथा देश के प्रति अपना सम्मान व आभार जताया यह बहुत ही सफल रैली रही और सभी का सहयोग और जोश देखकर ऐसा लगा कि सभी लोग अपने देश के प्रति समर्पित हैं हम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया परिवार की तरफ से सभी देशवासियों को सभी नगर वासियों को स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं और पूर्ण विश्वास हैं कि हमारा देश बहुत ही तरक्की करेगा और विश्वगुरु बनेगा ।
स्टेट बैंक परिवार अपने देश के प्रति सदैव समर्पित रहा है और भविष्य में भी अपने देश के प्रति सेवा करता रहेगा।