ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

-हैंड वॉश डे और विश्व साक्षरता दिवस पर किया गया जागरूकता कार्यक्रम

-हैंड वॉश डे और विश्व साक्षरता दिवस पर किया गया जागरूकता कार्यक्रम

सीमली के विघालय मे बच्चो ने की भागीदारी

मुजफ्फरनगर 8 सितंबर 2021, आज सदर विकासखंड के ग्राम सीमली विद्यालय में हैंड वॉश डे और विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर जागरुकता कार्यक्रम व सेमीनार का आयोजन हुआ । खण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश शर्मा ने विधालय के जागरूकता कार्यक्रम मे पहुंचकर बच्चों व ग्रामीणों का उत्साह वर्धन किया और दोनो दिवस की महत्ता बताई उन्होंने कहां की साक्षरता मनुष्य के जीवन को बहुत आगे ले जाती है वही हमें अच्छी तरह हाथ धुलाई की आदत इसलिए डालनी चाहिए कि यह हमारा शरीर रोग मुक्ति करती है रोग को दूर रखती है। बी0 ई0ओ0 योगेश शर्मा ने विद्यालय के कार्यों की प्रशंसा की उन्होंने बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडलों का अवलोकन किया और उनकी प्रशंसा की बच्चो का उत्साह बढाया उन्होंने कहा कि विधालय में जो विकास कार्य पठन पाठन के कार्य किए जा रहे हैं। और आज विश्व साक्षरता दिवस और हैंड वॉश डे पर जागरुकता कार्यक्रम अपने आप में रोचक रहे।उन्होंने इस दौरान विधालय का निरीक्षण किया ओर सभी व्यवस्था ओ को बेहतर बताया ।इस दौरान इचाजॅ अध्यापक रविंद्र सिंह डा0संजीव कुमार ,रवि कुमार ,मैडम हेमलता शिवानी सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 संजीव कुमार ने किया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!