उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंमुजफ्फरनगर

*30 बीघा जमीन मे अवैध रूप से की गईं प्लॉटिंग मे चला बुलडोजर*

*30 बीघा जमीन मे अवैध रूप से की गईं प्लॉटिंग मे चला बुलडोजर*

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र खतौली क्षेत्र मे विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीणा व सचिव आदित्य प्रजापति के निर्देशों के कर्म मे नायब तहसीलदार की उपस्थिति मे स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से तहसील परिसर के निकट बुआड़ा रोड पर मुब्ससरा पत्नी आमिर अहमद, प्रदीप कुमार गोयल पुत्र होतीलाल एवं अन्य द्वारा खसरा नंबर 1135 पर लगभग 30 बीघा जमीन पर अवैध रूप से की गईं प्लॉटिंग को पुनः विकसित करने पर ध्वस्तिकारण की कार्यवाही की गईं है।इस मोके पर विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता विनीत अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता भरतपाल,सहायक अभियंता जयकरण सिंह व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!