वैश्य सभा जनपद मुज़फ्फरनगर के विशाल कावड़ चिकित्सा शिविर का हुआ समापन
वैश्य सभा जनपद मुज़फ्फरनगर के विशाल कावड़ चिकित्सा शिविर का हुआ समापन

वैश्य सभा जनपद मुज़फ्फरनगर के विशाल कावड़ चिकित्सा शिविर का समापन पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश एव मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन गौरव स्वरूप द्वारा संयुक्त रूप से किया गया,शिविर में सेवारत डॉ० रजत जिंदल,डॉ०आयुष गुप्ता,वरिष्ट योगाचार्य हरिओम शर्मा और मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से आये सभी डॉक्टर्स की टीम और नर्सिंग स्टाफ,सफ़ाई कर्मचारियों को सेवा देने के लिए प्रतीक चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया,
इस दौरान सभा के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,महामंत्री अजय सिंघल एव कोषाध्यक्ष जनार्दन स्वरूप द्वारा उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ,
समापन कार्यक्रम में संरक्षक अशोक कंसल,निवर्तमान अध्यक्ष श्याम लाल बंसल,शंकर स्वरूप बंसल,नरेश संगल,दिनेश बंसल,राकेश कंसल,योगेश भगत,सुनील तायल,संजय गोयल, संजीव गोयल,अचिन कंसल,तरुण मित्तल,सौरभ मित्तल,शोभित सिंघल,रजत गोयल,शोभित गुप्ता,संजय गुप्ता,नरेश सिंघल,अनिल गर्ग,सुरेश कुमार गोयल,वैभव मित्तल,सतप्रकाश कुच्छल,शिव कुमार सिंघल,डॉ नरेश गुप्ता,अवनीश कुमार,आकाश सिंघल,शरद गुप्ता, समेत वैश्य सभा के समस्त पदाधिकरी उपस्थित रहे ।