*मुजफ्फरनगर – अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में चलाया गया हिस्ट्रीशीटर सत्यापन अभियान*
*मुजफ्फरनगर - अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में चलाया गया हिस्ट्रीशीटर सत्यापन अभियान*

जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु आज दिनांक 31.03.2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में अपने-अपने थानाक्षेत्रों के हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन अभियान चलाया गया । सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के नेतृत्व में समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं थाना प्रभारीगण द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों के हिस्ट्रीशीटरों के निवास स्थान पर जाकर सत्यापन किया गया तथा हिस्ट्रीशीटरों के मोबाइल नंबर, आधार नंबर और वर्तमान व्यवसाय की जानकारी ली गई। साथ ही उनके परिवार के सदस्यों और आय के स्रोतों की भी जानकारी की गयी तथा उक्त विवरण को थाने के अपराध रजिस्टर में अपडेट किया गया । इसके साथ ही हिस्ट्रीशीटरों को किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल न होने तथा उन्हें कानून के अनुरूप जीवन जीने के निर्देश दिए गए ।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*