एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में नई मंडी पुलिस का गुड वर्क जारी चोरी की दो घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 5 चोरों को किया गिरफ्तार
एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में नई मंडी पुलिस का गुड वर्क जारी चोरी की दो घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 5 चोरों को किया गिरफ्तार

*एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में नई मंडी पुलिस का गुड वर्क जारी,चोरी की दो घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 5 चोरों को किया गिरफ्तार*
जनपद मुजफ्फरनगर में एसएसपी विनित जायसवाल के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलताएं मिल रही।जिसके तहत पुलिस अपराधियों पर अपना शिकंजा कसते हुए जनपद को अपराध मुक्त कर रही है इसी क्रम में नई मंडी पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान नई मंडी पुलिस ने जोली रोड बिलासपुर से आगे बंद पड़े कोल्हू के सामने से पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चोरों से जब पूछताछ की गई तो पांचों अभियुक्तों ने अपने द्वारा की गई दो चोरियों की वारदातों को कबूल किया है जिसमें उन्होंने कुछ दिन पूर्व सुप्रीम पैकेजिंग सॉल्यूशन फैक्ट्री से की गई चोरी एवं कुकड़ा क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान से की गई चोरी की वारदात को कबूल किया है। पकड़े गए अभियुक्त गणों के कब्जे से नो बिजली की मोटर, एक बिजली की मोटर आधा हॉर्स पावर, एक बड़ा स्क्रू कसने व खोलने की मशीन आदि सामान सहित एक तमंचा 315 बोर जिंदा कारतूस एक चाकू व एक फिएट लिनिया कार बरामद हुई है।पुलिस ने बताया पकड़े गए अभियुक्त गण संदीप, दाऊद, वाजिद ,कामिल और उजेफा का पहले भी अपराधिक इतिहास रहा है। पांचो अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।