मुजफ्फरनगर

जिलाधिकारी महोदय जी की अध्यक्षता में सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित कराई गई

जिलाधिकारी महोदय जी की अध्यक्षता में सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित कराई गई


आज *दिनांक 19.09.2022* को 01.00 बजे अपराह्न में जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषण सिंह जी की अध्यक्षता में सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित कराई गई। जिसमे गत माह के कार्यवृत की अनुपालन आख्याओं पर समीक्षा, अगस्त माह, 2022 के टेम्पलेट्स पर समीक्षा, वर्ष 2022-23 वृक्षारोपण हेतु पोधारोपित स्थलों की जियो-टैगिंग की प्रगति बढ़ाने जैसे बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने जल निगम को एस0टी0पी0 प्लांट की प्रगति प्रतिशतता बढ़ाने, स्वास्थ्य विभाग को बायोमेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निस्तारण करने व शासन स्तर पर पैंडिंग कॉन्ट्रैक्ट को स्वीकृत करने, स्थानीय नगर निकाय विभाग को शहर में ड्रेनेज सिस्टम, कूड़ा निस्तारण तथा साफ-सफाई अभियान चलाकर पॉलीथिन बैन करने प्रदूषण विभाग को औद्योगिक इकाइयों तथा बेगराजपुर ड्रेन की नियमित तरीके से जांच करने, पॉलीथिन/प्लास्टिक कूड़े को डिस्पोज़ करने, जी0आर0ए0पी0 के बारे में, परिवहन विभाग को सी0एन0जी0 वाहनों को बढ़ावा देने, 10 वर्ष तथा 15 वर्ष से अधिक अवधि वाले वाहनों का पंजीकरण रद्द करने, प्रदूषण करने वाले वाहनों पर कठोरता करने, वर्ष 2022-23 वृक्षारोपण हेतु सभी विभागों को पोधारोपित स्थलों के जियो टैगिंग जल्द से जल्द करने के निर्देश दिये गए। बैठक में जिलाधिकारी महोदय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी विभाग, समस्त स्थानीय नगर निकाय/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, कृषि विभाग अधिकारी, सिंचाई विभाग अधिकारी तथा बैठक से सम्बंधित अन्य समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!