*मुजफ्फरनगर – थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 1 अभियुक्त घायल सहित कुल 2 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गयी 2 बैटरी, 1 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद*
*मुजफ्फरनगर - थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 1 अभियुक्त घायल सहित कुल 2 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गयी 2 बैटरी, 1 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद*

जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यानारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर / नगर राजू कुमार साव के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष कोतवाली नगर अक्षय शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 08/09.03.2025 की रात्रि को थाना कोतवाली नगर पुलिस की बामनहेड़ी वाले रास्ते पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 बादमाश घायल सहित कुल 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की गयी 02 बैटरी, 01 मोटरसाइकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा बामनहेड़ी जाने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी । इसी दौरान 01 मोटरसाइकिल पर 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किय़ा गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार नहीं रुके तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए मोटरसाइकिल को तेज गति से भगाने लगे । बदमाशों के फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाशों का पीछा किया गया । कुछ दूरी पर जाकर बदमाशों की मोटरसाइकिल तीव्र गति होने के कारण अनियंत्रित होकर गिर गयी जिस पर दोनो बदमाश मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा दूसरे बदमाश को पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया । बरामद बैटरी के सम्बन्ध में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उक्त बैटरीयां उनके द्वारा थानाक्षेत्र बुढाना से चोरी की गयी थीं ।
*घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम / पताः-*
*1.* साहिल उर्फ राहुल पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम भसाना थाना बुढाना हाल पता– मौहल्ला जामियानगर थाना खालापार, मुजफ्फरनगर । (घायल)
*2.* सलमान पुत्र लईक अहमद निवासी अजमत कॉलोनी थाना खालापार, मुजफ्फरनगर ।
*बरामदगीः-*
02 बैटरी (थानाक्षेत्र बुढाना से चोरी की गयी )
01 स्पलेण्डर मोटरसाइकिल नं0 UP12 BU 2181 ।
02 तमंचे मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर ।
*घायल / गिरफ्तार अभियुक्त साहिल उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0-458/2018 धारा- 414 भादवि थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर
2. मु0अ0सं0-457/2018 धारा-25 आर्म्स एक्ट थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर
3. मु0अ0सं0-456/2018 धारा-307 भादवि थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर
4. मु0अ0सं0-174/2015 धारा-398,401,467 भादवि थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर
5. मु0अ0सं0-172/2015 धारा-25 आर्म्स एक्ट थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर
6. मु0अ0सं0-1725/2016 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर
7. मु0अ0सं0-1722/2016 धारा-411,413,420 भादवि थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर
8. मु0अ0सं0-323/2017 धारा-2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर
9. मु0अ0सं0-10/2017 धारा-411,414 भादवि थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर
10. मु0अ0सं0-1399/2018 धारा-379,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर
11. मु0अ0सं0-0925/2018 धारा-414,420,465 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर
12. मु0अ0सं0-018/2025 धारा-305 BNS थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर (वांछित )
13. मु0अ0सं0-091/2025 धारा-303(2) BNS थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर (वांछित )
*गिरफ्तार अभियुक्त सलमान उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0-018/2025 धारा-305 BNS थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर (वांछित)
2. मु0अ0सं0-091/2025 धारा-303(2) BNS थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर (वांछित )
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 श्र
मोहित कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*2.* उ0नि0 अभिषेक गुप्ता थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*3.* है0का0 375 नरेन्द्र सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*4.* है0का0 550 मशकूर चौधरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*5.* है0का0 260 रोहित तेवतिया थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*6.* है0का0 174 अमित कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*7.* का0 572 संदीप कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*8.* का0 1136 सैनी कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*9.* का0 1180 गगन कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*10.* का0 2445 रवि कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*11.* का0 810 मनेन्द्र थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*