मुजफ्फरनगर

*उपज की पत्रिका हुई प्रकाशित, प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर इकाई के पदाधिकारियो ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को की भेंट*

*उपज की पत्रिका हुई प्रकाशित, प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर इकाई के पदाधिकारियो ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को की भेंट*

Hmm

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट की पत्रिका प्रकाशित हो चुकी है मुख्यालय द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सभी जनपद कमेटी अपने जनपद के पुलिस और प्रशासनिक व अन्य विभाग के अधिकारियों को पत्रिका भेंट करते हुए उपज संगठन की महत्वता को भी बताएं, उत्तर प्रदेश में उपज संगठन लगातार पत्रकारों के हितों के लिए काम कर रहा है, उसी क्रम में मुजफ्फरनगर में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ फल कुमार के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल, जिला महामंत्री अमरदीप वर्मा, जिला सचिव काजी अमजद अली, रचित गोयल सहित अन्य संगठन के लोगों ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारियों को पत्रिका भेंट की, सभी अधिकारियों ने उपज संगठन को लेकर पदाधिकारी से चर्चा भी की, और उपज द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की, उपज लगातार सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है , इसके अलावा पत्रकारों के हितों की लड़ाई भी धरातल पर लड़ता है, और समय-समय पर हेल्थ चेकअप कैंप के आयोजन भी कराए गए हैं जल्द ही मुजफ्फरनगर में भी उपज संगठन का एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी सम्मानित जनप्रतिनिधि व अधिकारी शामिल होंगे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!