मुजफ्फरनगर के इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रों की टूर पर गई बस मसूरी से आते हुए हुई हादसे का शिकार, बस खाई में लटकी
मुजफ्फरनगर के इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रों की टूर पर गई बस मसूरी से आते हुए हुई हादसे का शिकार,बस खाई में लटकी



मुजफ्फरनगर के एसडी इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक कंप्यूटर साइंस के 30 छात्र समेत 35 लोग मसूरी और कैंपटीफाल घूमने आए थे।
हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों की रूप कांप गई। दरसअल मसूरी-देहरादून मार्ग पर बस मसूरी से देहरादून वापस लौट रही थी। अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए। बस के ब्रेक फेल होने के चलते बस अनियंत्रित होकर पास में खड़ी एक कार जा टकराई और फिर पैराफिट से लटक गई।
बृहस्पतिवार को देर रात करीब नौ बजे ब्रेक फेल होने से सड़क के बाहर लिंक मार्ग पर लटक गई। बस में 30 छात्रों समेत 35 लोग सवार थे। बस के लटकने के बाद छात्रों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पहुंची पुलिस ने बस सवार सभी छात्रों को बाहर निकाला।
हादसे की सूचना पर एसडीएम मसूरी नरेश चंद्र दुर्गापाल मौके पर पहुंचे। बताया कि कैंपटीफाल घूमने के बाद सभी छात्र बस में सवार होकर रात में वापस घर लौट रहे थे।
इस बीच किंग्रेग मार्ग पर कुंज भवन के पास का ब्रेक फेल होने से बस सड़क पर खड़ी कार में टक्कर मारने के बाद सड़क से बाहर लटक गई। बस का आधा हिस्सा मुख्य सड़क पर था, जबकि आधा हिस्सा नीचे लिंक मार्ग पर लटक रहा था। बताया कि घटना में सात छात्रों को चोट आईं, जिनको अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। यहां से दो छात्रों को ज्यादा चोटें आने की वजह से देहरादून रेफर कर दिया गया। अन्य सभी छात्र ठीक-ठाक है। बताया कि छात्रों के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गई है। सभी को शुक्रवार को सुबह उनके घर भेज दिया जाएगा।
*हिंदुस्तान लाइव टुडे*

