*11 जून को शुकतीर्थ स्थित संत शिरोमणि सतगुरू रविदास मंदिर में पधारेंगे सीएम योगी – मंत्री कपिल देव*
*11 जून को शुकतीर्थ स्थित संत शिरोमणि सतगुरू रविदास मंदिर में पधारेंगे सीएम योगी – मंत्री कपिल देव*

मुजफ्फरनगर —
प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री एवं मुजफ्फरनगर के नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने कल (बुधवार) राजधानी लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उनके साथ अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मंदिर, शुक्रताल (मुजफ्फरनगर) के पीठाधीश्वर महंत श्री गोरधनदास जी महाराज भी उपस्थित रहे।
भेंट के दौरान मंत्री कपिल देव एवं महंत श्री गोरधनदास जी महाराज ने मुख्यमंत्री योगी जी को आगामी 11 जून 2025 को शुक्रताल स्थित संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मंदिर में आयोजित होने वाले विशाल संत समागम एवं सत्संग कार्यक्रम का औपचारिक निमंत्रण प्रदान किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता, आध्यात्मिक जागरण एवं संत परंपरा के गौरवशाली विचारों के प्रचार-प्रसार हेतु एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें देशभर से लाखों संत-महात्मा, भक्तजन एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि संत परंपरा और आध्यात्मिक आयोजनों का समाज निर्माण में विशेष महत्व है। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित की और यहाँ आगमन की स्वीकृति प्रदान की है।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों एवं जनसहयोग से हो रहे आध्यात्मिक-सामाजिक प्रयासों की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने मंदिर की गतिविधियों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
मंत्री कपिल देव ने बताया कि यह भेंटवार्ता समरस समाज और संत परंपरा की सशक्त अभिव्यक्ति रही। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति के प्रबल समर्थक और संवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के यहाँ आगमन से न केवल धार्मिक आस्था को बल मिलेगा बल्कि सामाजिक समरसता को भी एक नई दिशा प्राप्त होगी।