*पूर्व सांसद कादिर राणा की दोनों बेटियों पर धाराएं बढ़ी, गिरफ्तारी वारंट जारी,अग्रिम जमानत पर सुनवाई 16 को*
*पूर्व सांसद कादिर राणा की दोनों बेटियों पर धाराएं बढ़ी, गिरफ्तारी वारंट जारी,अग्रिम जमानत पर सुनवाई 16 को*

मुजफ्फरनगर – राणा स्टील फैक्ट्री में जीएसटी टीम पर हमले और गाड़ी क्षतिग्रस्त करने के मामले में पूर्व सांसद कादिर राना की दोनों पुत्रियों पर पुलिस ने जानलेवा हमले की धाराएं बढा दी है, जिस पर जिला जज की कोर्ट में आगामी 16 दिसंबर को सुनवाई होगी। राणा स्टील फैक्ट्री में जीएसटी टीम पर हमले में पूर्व सांसद कादिर राणा के बेटे शाह मोहम्मद राणा फिलहाल जेल में हैं ।इसी मामले में कादिर राणा की बेटी सादिया राणा और सारिया राणा को भी आरोपी बनाया गया था। दोनों को अंतरिम जमानत मिल गई थी। अब इस मामले में पुलिस ने सादिया व सारिया के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा 109 बीएनएस बढाई है, जो पहले 307 होती थी।
बचाव पक्ष के अधिवक्ता नकली सिंह त्यागी व कुंवरपाल सैनी ने बताया कि पुलिस द्वारा धारा बढ़ा दिए जाने के कारण सीजेएम कोर्ट ने अग्रिम जमानत खारिज कर दी है। आज सीजेएम कोर्ट में दोनों पुत्रियों का मेडिकल प्रस्तुत किया गया, जिसमें स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया गया है। सीजेएम ने दोनों के गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिए है।
तत्पश्चात जमानत याचिका जिला जज की कोर्ट में पेश की गई, जिसमें जिला जज अजय कुमार ने जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 16 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है। उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, सद्दाम राणा, इमरान को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। तीनों जिला कारागार में बंद हैं।