उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर
साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 5,00,000/- रुपये”*
साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 5,00,000/- रुपये"*

*”
जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आवेदक श्री अनुज महेश्वरी पुत्र घासीराम महेश्वरी निवासी म0नं0- 40 थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा 01 फर्जी फर्म मालिक बनकर 5,00,000/- रुपये की धोखाधडी की गयी है।
साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा *सम्पूर्ण धनराशि 5,00,000/- रुपये को आवेदक के खाते में वापस* कराया गया।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*