उत्तर प्रदेशदेशनई दिल्लीमुजफ्फरनगरराष्ट्रीयसामाजिक

*टैक्स बार एसोसिऐशन (रजि०) के अध्यक्ष शलभ कौशिक एडवोकेट द्वारा किया गया ध्वजारोहण*

*टैक्स बार एसोसिऐशन (रजि०) के अध्यक्ष शलभ कौशिक एडवोकेट द्वारा किया गया ध्वजारोहण*


आज दिनांक 15.08.2025 को टैक्स बार एसोसिऐशन (रजि०) के तत्वाधान में अध्यक्ष शलभ कौशिक एडवोकेट द्वारा कुंवर विनोद मार्किट स्थित कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। जिसमें काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे। अध्यक्ष द्वारा अपने सम्बोधन में कहा कि हमारी एकता और अंखडता ही हमारे देश की ताकत है। जो आजादी हमें हमारे जवानो की शहादत से मिली है जिसमें जवानो ने अपनी मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर किये है उन्हें हमें सदैव बडी श्रद्धा से याद रखना चाहिए और देश का जवान और उनका परिवार अगर हमें कही मिलता है तो उनका सदैव सम्मानपूर्वक अभिवादन करना चाहिए ताकि हमारे जवानो को सदैव ये अहसास हो कि देश के लोग उनका कितना सम्मान व आदर करते है इससे हमारी सैना का मनोबल बढेगा। शलभ कौशिक ने कहा कि देश की आय का एक बडा हिस्सा देश की सुरक्षा में खर्च होता है इसके लिए उन्होने सभी अधिवक्ता बंधूओ को साथ लेकर एक शपथ ली कि हम अपने करदाताओ को ईमानदारी से टैक्स देने के लिए प्रेरित करेंगे और हम अपने करदाताओ का उत्पीडन नहीं होने देगें। सभा में उपस्थित सभी अधिवक्ताओ ने शहीदो को याद किया और देश की उन्नति प्रगति के लिए प्रभु से कामना की।

कार्यक्रम का संचालन संघठन के महासचिव असगर मेंहदी एडवोकेट द्वारा किया गया
सभा में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता आर०के शर्मा, सलिल वत्स, जल सिंह वर्मा, रवि शंकर, अभिलाष गुप्ता, नीरज पाल, राजीव गुप्ता, अंकुर मैनी, मुकेश ढींगरा, मुनीष कुमार शर्मा, प्रवीण गुप्ता, कुष्ण कुमार, नावेद, नीतिश गुप्ता, दीपक शर्मा,, अमित कुमार, अभिषेक खन्ना, राममोहन शर्मा, राजीव गगे, हर्षित गर्ग, सादीक, विजय जैन, नवीन गोयल, आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!