*बेसिक शिक्षा विभाग-दिव्यांग बच्चो ने ऐतिहासिक स्थल शुक्रताल द्वारा भ्रमण किया गया,सांस्कृतिक धरोहरों से हुए रूबरू*
*बेसिक शिक्षा विभाग-दिव्यांग बच्चो ने ऐतिहासिक स्थल शुक्रताल द्वारा भ्रमण किया गया,सांस्कृतिक धरोहरों से हुए रूबरू*

दिनांक *20.12.2024* को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संदीप कुमार के निर्देशन में कार्यालय से दिव्यांग छात्र-छात्राओं की एक्सपोजर विजिट हेतु तीन बसों को खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अमरवीर सिंह सहवाग तथा जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) सुशील कुमार द्वारा झंडी दिखाकर शुक्रताल हेतु रवाना किया गया। रवाना होने से पूर्व सभी बच्चों को पानी एवं चिप्स वितरित किये गये। शैक्षिक भ्रमण के तहत 152 दिव्यंाग बच्चों, 15 स्पेशल एजूकेटर तथा बच्चों के अभिभावकों को शुक्रताल स्थित प्राचीन वटवृक्ष, नक्षत्र वाटिका, तथा मन्दिरों को अवलोकन कराया गया। यह आयोजन छात्रों के जीवन में नई उमंग, शिक्षा और अनुभव का संचार करने के उद्देश्य से किया गया। शुक्रताल पहुचने पर सबसे पहले बच्चों ने ऩक्षत्र वाटिका का भ्रमण किया नक्षत्र वाटिका में बच्चांे ने कृत्रिम मगरमच्छ, हाथी, तथा भूल-भूलैया को देखा अध्यापकों द्वारा बच्चों को वहॉ स्थित पेड-पौधो तथा जानवरो के बारे मे जानकारी दी गयी, इसके बाद उन्हें प्रचीन वटवृक्ष दिखाकर उसके ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया गया। भ्रमण के दोरान बच्चों की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया। बच्चों के दोपहर के भोजन की व्यवस्था जाट धर्मशाला में की गयी थी,वहॉ बच्चों को गर्मागर्म भोजन कराकर वापिस मुख्यालय लाकर बच्चों को उनके अभिभावकों को सोंप कर कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम के संयाजक जिला समन्वयक(समेकित शिक्षा) श्री सुशील कुमार
कार्यक्रम में कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लाको मे कार्यरत स्पेशल एजूकेटर संजीव कुमार, आदित्य प्रकाश, धर्मेन्द्र स्वरूप जैन, पूनम, अंनगपाल, रामनिवास, इरशाद, प्रमिता, धर्मेन्द्र आदि का योगदान रहा।