नीरज कराटे क्लासेस के खिलाड़ियों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
नीरज कराटे क्लासेस के खिलाड़ियों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

मुजफ्फरनगर अवध विहार से नीरज कराटे क्लासेस से होनहार खिलाड़ियों द्वारा आजादी के इस महोत्सव पर एलिस, एंजल, निहारिका, कनिष्का दयाल, हर्षित चंदेल, साक्षी, खुशी पाल, तनिषा, प्रियांशी , नीव शर्मा, हर्ष भारद्वाज, आरव शर्मा, शोभित शर्मा, वंशिका शर्मा, सुरुचि सिंह, चिराग सैनी, दक्ष सैनी, आरव सैनी ,अरुणिमा गोल, विषा रानी, कार्तिक कुमार, शगुन शर्मा ,भूमि ठाकुर, वंशिका, नंशिक, आदि लगभग 50 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया इसमें से कुछ राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने बाकी बच्चों को अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करके सबको आश्चर्यचकित करके बाकी खिलाड़ियों को भी होंसला बढ़ाया ताकि वे अपने माता पिता के साथ-साथ अपनी कराटे क्लासेस का भी नाम रोशन कर सके मुजफ्फरनगर से जनरल सेक्रेटरी अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच सेंसेई नीरज सैनी ने बताया कि खिलाड़ियों को शहीदों के बलिदान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होंने कहा कि आज कि युवा पीढ़ी को यह जानना चाहिए कि किस तरह अल्प आयु में ही देश के महान सैनिकों ने अपना बलिदान देकर आज 15 अगस्त के द िन देश को आजादी दिलाई हमें शहिदों के बलिदान से सिख लेनी चाहिए और उनको याद करके हमें सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए।