*पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फनगर द्वारा पुलिस मॉर्डन स्कूल में नवीन बिल्डिंग निर्माण हेतु किया गया भूमिपूजन व शिलान्यास*
*पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फनगर द्वारा पुलिस मॉर्डन स्कूल में नवीन बिल्डिंग निर्माण हेतु किया गया भूमिपूजन व शिलान्यास*

जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस मॉर्डन स्कूल का उच्चीकरण किया गया है अब स्कूल में कक्षा 10 तक कक्षाओं का संचालन किया जायेगा, जिसके लिये स्कूल में नवीन बिल्डिंग का निर्माण प्रस्तावित है। आज दिनांक 21.03.2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा नवीन बिल्डिंग के निर्माण हेतु वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ विधिवत भूमिपूजन किया गया तथा शिलान्यास किया गया। शीघ्र ही नवीन भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर कक्षाओं का संचालन किया जायेगा।
इस अवसर पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश गुनावत, क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव, प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह, महिला थाना प्रभारी संगीता डागर, थाना प्रभारी सिविल लाईन आशुतोष कुमार, पुलिस मॉर्डन स्कूल की प्रधानाचार्या व शिक्षकगण सहित अन्य पुलिस अधीकारी/कर्मचारीगण मौजदू रहे।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*