मुजफ्फरनगर

*महामना मालवीय इंटर कॉलेज के सभागार में दिव्य कला प्रकाशोत्सव की भव्य प्रदर्शनी के साथ हुआ समापन*

*महामना मालवीय इंटर कॉलेज के सभागार में दिव्य कला प्रकाशोत्सव की भव्य प्रदर्शनी के साथ हुआ समापन*

दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को महामना मालवीय इंटर कॉलेज के सभागार में दिव्य कला प्रकाशोत्सव की भव्य प्रदर्शनी के साथ समापन हुआ। प्रदर्शनी में 230 कलाकारों मैं विभिन्न माध्यमों में बने चित्रों को प्रदर्शित किया प्रदर्शनी में 23 विद्यालयों के कलाकारों एवं कला अध्यापकों ने भाग लिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ बसंत कुमार अध्यक्ष चित्रकला विभाग एचडी कॉलेज मुजफ्फरनगर ने कलाकारों की प्रतिभा भूरी भूरी प्रशंसा की तथा उन्हें सृजनात्मक चित्र रचना के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मालवीय कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉक्टर रंजन सिंह बंडल ने कहा की कलाएं जीवन को आनंद दायक बनती है। फरीदाबाद से पधारे प्रसिद्ध कलाकार एमसी अग्रवाल ने सीमा त्यागी की शिष्य अर्शुमा द्वारा रचित पेंटिंग को ₹5000 में खरीद कर नवोदित बाल कलाकार का उत्साह बढ़ाया। कलांगन के निदेशक डॉ महावीर सिंह ने कहा कि मुजफ्फरनगर के कलाकार इस शहर को कलात्मक रूप देने के लिए कृत संकल्प है। हर्ष की बात है कि इस कार्य में जिले के सभी कलाध्यापक एवं उनके शिष्य की जान से जुटे थे। प्रदर्शनी में रुद्राराज शर्मा अनमोल सोनी सीमा त्यागी मानसी नामदेव रितु चावला जनेश्वर दास देवव्रत पंकज शर्मा प्रवीण सैनी ममता सैनी शिवानी सविता सुनील कुमार दक्ष वर्मा देव सैनी हर्ष आदि का सहयोग रहा प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए संयोजक डॉक्टर अनिल सैनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!