*सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल में साइंस क्विज कॉम्पटीशन का सफलतापूर्वक आयोजन*
*सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल में साइंस क्विज कॉम्पटीशन का सफलतापूर्वक आयोजन*

सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल, पिनना में सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा जनपदस्तरीय साइंस क्विज कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें मुज़फ़्फ़रनगर जिले के 34 सीबीएसई विद्यालयों के क्लास 9th से 12th के 484 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विद्यालय चेयरमैन कर्नल संजय मलिक, प्रबंधक श्री संदीप मलिक, प्रिंसिपल श्रीमती डॉली चौधरी द्वारा उपस्थित अथितियों जिसमे श्रीमती रूहामा अहमद अध्यक्ष -सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स, मुज़फ्फरनगर, श्री शिवकुमार जी सचिव – सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स, मुज़फ्फरनगर, श्री अनिल आर्य जी अध्यक्ष – इंडिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन, श्री पी. के. निर्वाल जी – चेयरमैन ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल,श्री हरेंद्र मलिक जी कोषाध्यक्ष – सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स,श्री दुष्यंत त्यागी जी – प्रबंधक – न्यू वेलकिन पब्लिक स्कूल,श्री नीरज बालियान जी प्रबंधक -हेरिटेज पब्लिक स्कूल, श्री सुघोष आर्य जी सह सचिव -इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन, श्री सतबीर सिंह जी प्रबंधक रेड रोज पब्लिक स्कूल,श्री विशेष रघुवंशी जी प्रबंधक गोल्डन बेल्स एकेडमी,श्रीमती सुशोभिता जी प्रबंधक -आर्यन इंटरनेशनल स्कूल,श्री के. के. आनंद जी चेयरमैन न्यू वेलकिन पब्लिक स्कूल, श्री विराज तोमर जी प्रबंधक- इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल, श्री अकील अहमद जी – प्रबंधक गोल्डन हर्ट्स अकेडमी का पटका व बुके देकर स्वागत किया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट एवं सराहनीय प्रदर्शन किया जिसमें कक्षा 9 से देवांश चौहान (मेपल्स अकेडमी बुढ़ाना ने प्रथम), दिव्यांशी (दून पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर) ने द्वितीय,सक्षम अग्रवाल (इंद्रप्रस्थ स्कूल मोरना) व अंशिका (ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल लालू खेड़ी )ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 10 में ओजस्वी सिंघल (माउंट लिटरा ज़ी स्कूल) व दिव्यांशी (ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल लालू खेड़ी) ने प्रथम,अंतरिक्ष (द स्काई लैंड पब्लिक स्कूल शाहपुर) ,ध्रुव (नालंदा पब्लिक स्कूल चरथावल) ने द्वितीय और खुशी उनियाल (स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल मंसूरपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी कड़ी में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें फिजिक्स में सिद्धार्थ (सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल) व जयंत (मूनलाइट पब्लिक स्कूल सिसौली) ने प्रथम स्थान , कार्तिक बालियान (सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल व शौर्य रघुवंशी (ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल लालूखेडी) ने द्वितीय व अक्षंत सिंह पंवार एस.एस.एस हायर सेकेंडरी स्कूल मीरापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
केमिस्ट्री में रौनक बालियान (शाश्वत पब्लिक स्कूल) ने प्रथम, अंश राठी( सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल) व महक (नालंदा पब्लिक स्कूल) ने द्वितीय व खुशी (डी.एस. पब्लिक स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बायोलॉजी में श्रेया (सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल पिन्ना)व निशि मलिक (ग्लोबल पब्लिक स्कूल फुगाना) ने प्रथम, उर्वशी (दून पब्लिक स्कूल मुरादपुर) ने द्वितीय , हिमांशी (शाश्वत पब्लिक स्कूल सिसौली) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 12वीं के छात्रों ने भी बहुत उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। फिजिक्स में राशि चौधरी (सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल) , अंशु प्रजापति (एस.एस.एस हायर सेकेंडरी स्कूल मीरापुर) , मोहम्मद कैफ सैफी (गोल्डन हार्ट एकेडमी खतौली) , तुषार (न्यू वेल्किन पब्लिक स्कूल मझेड़ा) ने प्रथम, निधि पंवार (सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल पिन्ना), प्रतीक बालियान (द स्काई लैंड स्कूल शाहपुर) ने द्वितीय,अरिहंत सैनी (कस्तूरी देवी जसोई मुजफ्फरनगर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
केमिस्ट्री में कृष्णा धीमान (डी.एस पब्लिक स्कूल) ने प्रथम, सलोनी (ग्लोबल पब्लिक स्कूल) ने द्वितीय , उज्ज्वल (डी.एस पब्लिक स्कूल) और खुशी (इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं कक्षा 12वीं में बायोलॉजी में रिया (शाश्वत पब्लिक स्कूल सिसौली मुज़फ़्फ़रनगर) प्रथम , दीपशिखा (गोल्डन बेल्स अकेडमी डिंडावली) ने द्वितीय, संस्कृति (सिल्वर ऑफ पब्लिक स्कूल पिन्ना) व मो. जुनैद मलिक (द स्काईलैंड स्कूल शाहपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय का परचम लहराया।
इस अवसर पर सिल्वर ऑक पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिन्होंने सभी अतिथियों, शिक्षकों व छात्रों का मन मोह लिया।
सभी मेधावी छात्रों को ट्राफी व सर्टिफिकेट से पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया।
विद्यालय के उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर छात्र- छात्राओं, शिक्षकगण, व समस्त विद्यालय स्टाफ में हर्ष का माहौल बना रहा और उन्होंने उपरोक्त कार्यक्रम को अपने उददेश्य के प्रति समर्पित किए जाने में पूर्णतया सहयोग किया।