पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए पौधारोपण जरूरी : अग्रवाल -मिशन लाइफ, पर्यावरण के लिए जीवन शैली कार्यक्रम के तहत हुई संगोष्ठी
पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए पौधारोपण जरूरी : अग्रवाल -मिशन लाइफ, पर्यावरण के लिए जीवन शैली कार्यक्रम के तहत हुई संगोष्ठी

पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए पौधारोपण जरूरी : अग्रवाल
-मिशन लाइफ, पर्यावरण के लिए जीवन शैली कार्यक्रम के तहत हुई संगोष्ठी
मोरना : नेहरू युवा केंद्र द्वारा शिक्षक कालोनी में रविवार को मिशन लाइफ, पर्यावरण के लिए जीवन शैली कार्यक्रम के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें यूथ क्लबों से जुडी युवतियों ने भाग लिया। इस दौरान पौधारोपण कर उनका संरक्षण करने का संकल्प भी दिलाया गया।
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता कवयित्री प्रीति अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक रूप से प्राकृतिक संसाधनों का दोहन न करें। पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए पौधारोपण कराने में सहयोग प्रदान करें। वृक्ष नही रहेंगे तो जीवन भी नही रहेगा। उन्होंने वर्ष में एक पौधा लगाने का संकल्प लेकर वृक्षों को संरक्षण प्रदान करने की अपील की। प्लास्टिक के थैलों की जगह जूट या कपड़े के थैलों का उपयोग करें तथा अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए लोगों को जागरूक करें।
ग्राम सुधार सेवा समिति के अध्यक्ष मा. ऋषिपाल सिंह ने कहा कि पॉलिथीन का प्रयोग पर्यावरण के लिये अभिशाप के समान है। पॉलिथीन के कारण भारी प्रदूषण फैल रहा है। पॉलिथीन शीघ्र नष्ट न होने के कारण वातावरण को भारी नुकसान पहुंचाती है। संयोजक राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीति पाल ने कहा कि पानी की एक एक बूंद अमूल्य है इसलिए पानी का संरक्षण करें। जल है तो कल है, जल ही जीवन है। संगोष्ठी को प्रशिक्षक बबीता पाल, महिला यूथ क्लब की अध्यक्षा प्रिया पाल, दुर्गेश शर्मा, मानसी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के आयोजन में साक्षी, राधा, मनीषा, रविता, प्रियांशी, प्राची, पूजा, पिंकी आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।