*मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लोटिंग निर्माण को कराया गया धवस्त*
*मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लोटिंग निर्माण को कराया गया धवस्त*

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र खतौली में कविता मीना, उपाध्यक्ष, मु०वि०प्रा० के आदेशों के अनुपालन में आज दिनांक 21.04.2025 को अवैध भू-स्वामी/प्लॉटिगकर्ता शुगनपाल आदि द्वारा स्थल- खसरा नं०- 243, 265/2, 247 आदि, खतौली रूरल जिला मुजफ्फरनगर में लगभग 15 बीघा भूमि, सत्यप्रकाश शरन व निर्मल शरन पुत्रगण श्री हजूर दयाल द्वारा स्थल- खसरा नं०- 190, 191 मजरा समौली, खतौली जिला मुजफ्फरनगर में लगभग 07 बीघा भूमि एवं विकेश कुमार, श्री निवास, विनोद कुमार, राजवीर पुत्रगण श्री विजय सिंह आदि द्वारा स्थल- खसरा नं०- 273 ग्राम खतौली रूरल जिला मुजफ्फरनगर में लगभग 18 बीघा भूमि में अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था।
अतः आज दिनांक 21.04.2025 को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकास क्षेत्र खतौली में उक्त 03 स्थल पर लगभग 40 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ सम्बन्धित थाने का पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।