मुजफ्फरनगर

*थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा जानलेवा हमला करने के 03 आरोपियों को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार*

*थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा जानलेवा हमला करने के 03 आरोपियों को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार*

अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ व पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नई मण्डी व थाना प्रभारी नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 16.05.2025 को थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा जानलेवा हमला करने के 03 आपोरियों को पचैण्डा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 15.05.2025 को वादी समर सिंह पुत्र हरविन्द्र सिंह निवासी बच्चन सिंह कालौनी गली न० 01 अतुल की दुकान थाना नई मण्डी मु०नगर के साथ अभियुक्तगण 1. आकाश 2. अर्जुन 3. कुणाल 4. अमन 5. एलेक्स उर्फ वतन बालियान 5.02 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा सभी के कहने पर अभियुक्त अमन ने जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी जिसमें वादी बाल-बाल बचे तथा फायरिंग से गली में आने जाने वाले लोगो में भगदड़ मच गयी व लोगो में भय व्याप्त हो गया। इस सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर मु0अ0सं0 242/25 धारा 191(2)/191(3)/190/109/3(5) बीएनएस व 7 सी०एल० एक्ट पंजीकृत किया गया। दिनाँक 15.05.2025 को ही वादिया अनीता पत्नी स्व० अजय शर्मा निवासी बच्चन सिंह कालोनी विध्यापुरन ग0न0 2 थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर द्वारा तहरीर देते हुए बताया कि उनके पुत्र यश शर्मा को अभियुक्तगण अमन पुत्र नामालूम निवासी भोकरहेडी, वतन बालियान उर्फ ऐलेक्स, हर्षित निवासी बसेडा, अर्जुन पुत्र धर्मेन्द्र निवासी कूकडा, कुणाल पुत्र राजीव व अन्य साथी उनके पुत्र को घर से बुलाकर ले गये व घर से करीब 150 मीटर की दूरी पर चाऊमीन की फैक्ट्री के पास उनके पुत्र यश शर्मा के साथ गाली गलौच किया व अभियुक्तगण उपरोक्त के कहने पर अमन उपरोक्त ने उनके पुत्र को जान से मारने की नियत से गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया तथा आस पास के लोगों के द्वारा खिड़की दरवाजे बन्द कर लिए व मौहल्ले में भय का माहोल व्याप्त हो गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मु०अ०स० 243/25 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/352/109 बीएनएस व 7 सी०एल० एक्ट पजीकृत किया गया। उक्त घटनाओं के सफल अनावरण हेतु थाना नई मण्डी पर पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 16.05.2025 को उपरोक्त अभियोगों में वांछित 03 अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 मोटरसाइकिल यामाहा यूपी-12-बीएन-5586 बरामद की गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता:-*
*1.* आकाश पुत्र धर्मेन्द्र निवासी कूकडा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* अर्जुन पुत्र धर्मेन्द्र निवासी कूकडा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* कुणाल पुत्र राजीव निवासी कूकडा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास-*
*1.* मु०अ०स० 242/25 धारा 191(2)/191(3)/190/109/3(5) बीएनएस व 7 सी०एल० एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु०अ०स० 243/25 धारा 191(2)/191(3)/190/115(2)/352/109 बीएनएस व 7 सी०एल० एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*पूछताछ का विवरण-* अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि हमारे साथी अमन निवासी भोकरहेडी का पूर्व में ही किसी बात को लेकर यश शर्मा के साथ झगडा चल रहा था। अमन ने हमे बताया कि मेरा यश के साथ झगडा हो गया है अब मुझे यश से बदला लेना है। हम सभी ने मिलकर योजना बनायी और यश की तलाश में जा रहे थे तभी रास्ते में पचेण्डा रोड पर दुकान के पास एक व्यक्ति जो हमसे झगड़ा करने लगा था जिस पर हम सभी ने कहा कि गोली मार दो तो अमन ने उस व्यक्ति पर फायर कर दिया जिससे वह व्यक्ति बाल बाल बचा गया और हम मौके से भाग गये। कुछ देर पश्चात हम फिर यश की तलाश में उसके घर के पास चाऊमीन की फैक्ट्री के पास पहुंचे और यश को उसके घर से बहाना बनाकर बुलाया। यश हमसे झगडने लगा तो हम सभी ने अमन से कहा कि गोली मार दो तो अमन ने यश के गोली मार दी और हम मौके से भाग गये। जिस तमन्चे से यश को गोली मारी थी वह तमंचा अमन लेकर भाग गया।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1. उ०नि० सुनील कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
2. है०का० 372 जयवीर सिह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
3. का0 137 देवेन्द्र थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
4. का0 2421 बलदेव थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
5. का0 2176 हेमराज थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

*नोट-* वांछित/फरार अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना नई मण्डी पर पुलिस टीमें गठित है जो गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास कर रही है।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!