मुजफ्फरनगर
*आगामी ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेला की तैयारी को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक*
*आगामी ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेला की तैयारी को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक*

मुजफ्फरनगर – शुकतीर्थ स्थित जिला पंचायत के निरीक्षण भवन में आगामी ज्येष्ठ गंगा दशहरा मेला के संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने एस.डी.एम.जानसठ, जिला पंचायत के अधिकारियों, विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा गंगा सेवा समिति के सदस्यों के साथ कार्य योजना पर विचार विमर्श किया और संबंधित अधिकारियों को समय पूर्व समस्त तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अमित रावल,सचिन करानिया ,ग्राम प्रधान, भा.ज.पा. कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।