मुजफ्फरनगर

*मुजफ्फरनगर – जीएसटी टीम का घेराव कर हमला करने, बदसलूकी करने तथा उग्र व्यवहार कर टीम की गाड़ी पर पथराव कर क्षतिग्रस्त करने की घटना कारित करने वाले 2 अभियुक्ता सहित 4 अभियुक्तगण गिरफ्तार*

*मुजफ्फरनगर - जीएसटी टीम का घेराव कर हमला करने, बदसलूकी करने तथा उग्र व्यवहार कर टीम की गाड़ी पर पथराव कर क्षतिग्रस्त करने की घटना कारित करने वाले 2 अभियुक्ता सहित 4 अभियुक्तगण गिरफ्तार*

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनाराण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा आज दिनांक 05.12.2024 को जीएसटी टीम का घेराव कर हमला करने, बदसलूकी करने तथा उग्र व्यवहार कर जीएसटी टीम की गाड़ी पर पथराव की घटना कारित करने की घटना करने वाले 02 अभियुक्ता सहित 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 05.12.2024 को DGGI तथा GST विभाग मेरठ युनिट की टीम द्वारा सर्च वारण्ट के साथ थानाक्षेत्र सिविल लाईन के अन्तर्गत राणा चौक स्थित राणा स्टील कम्पनी में जांच हेतु आये। जांच हेतु आयी टीम को देखकर स्टील कम्पनी में मौजूद 01 व्यक्ति द्वारा दीवार कूदकर भागने का प्रयास किया गया जिसे जीएसटी टीम द्वारा पकड़ लिया गया। इस दौरान फैक्ट्री में मौजूद कर्माचारियों द्वारा जांच टीम का विरोध किया गया तथा टीम का घेराव कर हमला किया गया तथा टीम के साथ मौजूद महिला कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की गयी व उग्र व्यवहार कर जांच टीम का गाड़ी पर पथराव कर पकडे गये व्यक्ति को छुड़ाने की कोशिश की कर सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न की गयी। जांच टीम द्वारा उक्त घटना की सूचना पुलिस टीम को दी गयी। सूचना पर उच्चाधिकारीगण मय पुलिसबल के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थिति को नियन्त्रण में लिय गया। थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा DGGI तथा GST टीम से प्राप्त तहरीर के आधार पर 03 नामजद व 200-300 अज्ञात के विरूद्ध मु0अ0सं0- 357/2024 धारा 191(2), 121(1), 132, 115(2), 352, 351(2), 75, 131, 125, 324(4), 324(5) व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया तथा जांच टीम घेराव कर हमला करने, बदसलूकी करने तथा उग्र व्यवहार कर जीएसटी टीम की गाड़ी पर पथराव की घटना में शामिल 02 अभियुक्ता सहित 04 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरमादगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* शाहनवाज राणा पुत्र बदरूजमा राणा निवासी 36 कृष्णापुरी, थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
*2.* सद्दाम पुत्र जाकिर अली निवासी 3/786 न्यू राणा हाउस, मेरठ रोड़ थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* शादिया पत्नी शाहजमा निवासी न्यू राणा हाउस, मेरठ रोड़ थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* सारिया पत्नी फैजान निवासी लाल डिग्गी, थाना सिविल लाईन, अलीगढ़।

*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
*1.* व0उ0नि0 श्री कृष्णपाल सिंह थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री सतेन्द्र सिंह ढिल्लो थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*3.* म0उ0नि0 खुशबू थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*4.* म0उ0नि0 ममता चौधरी थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 1446 मनीष कुमार थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 1616 विवेक कुमार थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*7.* म0का0 464 पारूल थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*8.* म0का0 1173 बेबी थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*9.* म0का0 632 आंचल थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!