*डीआईजी अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में देवबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़*
*डीआईजी अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में देवबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़*

*सहारनपुर:-* डीआईजी अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन और एसपी देहात सागर जैन की अगुवाई में थाना देवबंद प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ वाहन चोर गिरोह की कमर तोड़ दी है। प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार ने मुठभेड़ के बाद एक घायल बदमाश सहित कुल तीन अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। मौके से एक स्कूटी, दो तमंचे (315 बोर), दो जिंदा व दो खोखा कारतूस बरामद किए गए।आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की नौ मोटरसाइकिलें, चार मोटरसाइकिलों के कटे हुए चैसिस और वाहनों को काटने व खोलने के उपकरण भी बरामद हुए हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन ने प्रेसकोंफ्रेंस में बताया कि गिरोह कई राज्यों में सक्रिय था और चोरी के वाहनों को काटकर बेचता था। पुलिस की इस कार्रवाई से चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगेगा। क्षेत्रीय जनता ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।